Xiaomi 13 Series की कीमत, डिजाइन और अन्य डिटेल्स लॉन्च से पहले लीक! यहां जानिए…

Xiaomi 13 Series Launch Date India: लॉन्च होने से पहले ही शाओमी 13 सीरीज की कीमत, कलर और डिजाइन रेंडर ऑनलाइन लीक हो गई हैं। आइए जानते हैं।

हमारे WhatsApp Group मे जुड़े👉 Join Now

हमारे Telegram Group मे जुड़े👉 Join Now

Xiaomi 13 Series

Xiaomi 13 Series Launch Date Price in India: शाओमी 13 सीरीज को आगामी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2023) के ठीक समय पर 26 फरवरी 2023 को वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया गया। इसी दिन कंपनी की ओर से पुष्टि भी की गई कि शाओमी 13 प्रो (Xiaomi 13 Pro) भारत में जारी किया जाएगा।

आगामी स्मार्टफोन सीरीज के ग्लोबल वेरिएंट के बारे में जानकारी उनके डेब्यू से पहले ऑनलाइन लीक हो गई है। डिवाइजों को पहले भी उनकी वैश्विक उपलब्धता की ओर इशारा करते हुए कई प्रमाणन साइटों पर लिस्ट किया गया था। वहीं, अब शाओमी 13 सीरीज की कीमत, कलर और डिजाइन रेंडर ऑनलाइन लीक हो गए हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।Xiaomi 13 Series

Xiaomi 13 Series Design Leaked

शाओमी 13 सीरीज को क्वालकॉम की लेटेस्ट जनरेशन का स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC शक्ति प्रदान करेगा। टिप्सटर सुधांशु अंभोरे ने शाओमी 13 (Xiaomi 13) शाओमी 13 लाइट (Xiaomi 13 Lite) और शाओमी 13 प्रो (Xiaomi 13 Pro) की ग्लोबल कीमत और तीनों मॉडल के हाई-रिज़ॉल्यूशन रेंडर लीक किए हैं।

ये भी पढ़े :-  Tejashwi shares update on Lalu Yadav's kidney transplant operation, posts video

Xiaomi 13 Series Price Leaked

टिपस्टर के अनुसार शाओमी 13 के बेस स्टोरेज वैरिएंट की कीमत EUR 999 (करीब 88,700 रुपये) और शाओमी 13 प्रो की कीमत EUR 1299 (करीब 1,15,300 रुपये) होने की उम्मीद है। जबकि, शाओमी 13 लाइट की कीमत EUR 499 (लगभग 44,000 रुपये) होगी। Xiaomi 13 Series

Xiaomi 13 Series Color Options Leaked

इसके अलावा कलर ऑप्शन्स का भी खुलासा हुआ है शाओमी 13 प्रो को दो रंग विकल्पों- ब्लैक एंड व्हाइट में बेचा जाएगा, जबकि अंबोर के अनुसार शाओमी 13 को ग्रीन, ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट पेश किया जाएगा। वहीं, शाओमी 13 लाइट के ब्लैक, पिंक और ब्लू कलर ऑप्शन्स हो सकते है। Xiaomi 13 Series

कंपनियों द्वारा लंबी अवधि की पार्टनरशिप पर साइन करने के बाद स्मार्टफोन की Xiaomi 13 सीरीज चीनी फोन निर्माण कंपनी की ओर से लीका ट्यून कैमरा सेटअप की सुविधा देने वाली पहली होगी। दो ब्रांडों ने पहले Xiaomi 12S Ultra पर सहयोग किया था जो Leica- ब्रांडेड कैमरों की सुविधा के लिए पिछले साल की Xiaomi 12 सीरीज में एकमात्र फोन था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *