Which country shares border with maximum number of countries|दुनिया में वह एकमात्र कौन सा देश है जिसकी इंटरनेशनल बॉर्डर 14 देशों के साथ लगती है?

साथियों आज हम आपके लिए ए कैसा सवाल लेकर आए हैं जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाते हैं और हमेशा ज्यादातर छात्र इस सवाल का सही जवाब देने से झुक जाते हैं आज का यह सवाल किसी भी कंपटीशन एग्जाम के लिहाज से आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हैं आज एक बार फिर आपको अपने देश दुनिया की नॉलेज का टेस्ट देना है।
Which country shares border with maximum number of countries
सवाल – कौन सा ऐसा देश है जिसका इंटरनेशनल बॉर्डर दुनिया के सबसे ज्यादा देशों के साथ लगती है?
जवाब – बता दे कि दुनिया में चीन(China) ही एकमात्र ऐसा देश है, जिसकी दुनिया के सबसे ज्यादा देशों के साथ इंटरनेशनल बॉर्डर जुड़ा हुआ है। इसकी सीमाएं 14 देशों अफगानिस्तान, भूटान, भारत, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, लाओस, मंगोलिया, म्यानमार, नेपाल उत्तर कोरिया, पाकिस्तान, रूस, कजाकिस्तान और वियतनाम के साथ जुड़ा हुआ है।