UPI पर लग गया लिमिट. घंटे भर में पैसे भेजने का लिमिट तय. PhonePe, GooglePay, Paytm सब पर हुआ लागू

आज हर दूसरा व्यक्ति डिजिटल (Digital) मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल कर रहा है, जिसमें ज्यादातर लोग यूपीआई पेमेंट सिस्टम (UPI Payment System) से जुड़ गए है. इस सिस्टम से जुड़ने पर उन्हें कई तरह के फायदे जरूर है. जिसमें मुख्य रूप से आपको नक़दी (Case Rupee) रखने का झंझट कम हो जाता है. इस सिस्टम ने आम लोगों के जीवन को और आसान बना दिया है.UPI पर लग गया लिमिट
हर जगह UPI पेमेंट
अब हर कोई सब्जी वाला, फल वाला, या मॉल में छोटे-बड़े फैशनेबल ब्रांड के शोरूम पर, हर जगह यूपीआई को खूब पसंद किया जा रहा है. UPI पेमेंट सीधे उनके बैंक खाते में भी जमा हो जाता है, और कैश रखने की परेशानी से छुटकारा मिल जाता है. इसलिए लोग इसे अक्सर इस्तेमाल करते है. क्या आप जानते हैं कि PhonePe , Paytm और GPay जैसी अलग-अलग यूपीआई ऐप पर ट्रांजैक्शन की लिमिट (UPI Transaction Limit) देती है. जानिए यूपीआई पेमेंट पर किस ऐप पर कितनी लिमिट है.UPI पर लग गया लिमिट
यूपीआई पेमेंट पर इतनी है लिमिट
यूपीआई पेमेंट सिस्टम (UPI Payment System) का मतलब है, बैंक 2 बैंक (Bank 2 Bank) रियल टाइम मनी ट्रांसफर. नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की गाइडलाइंस के अनुसार, यूपीआई (UPI) से हर दिन 1 लाख रुपये का लेन-देन किया जा सकता है. कुछ छोटे बैंक ने इसकी लिमिट 25,000 रुपये तक तय की है. मालूम हो कि हर बैंक ने अलग-अलग दैनिक लिमिट तय कर रखी है.UPI पर लग गया लिमिट
Paytm पर घंटे के हिसाब से चार्ज
यूपीआई पेमेंट के लिए पेटीएम ऐप (Paytm) को ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते है. इस ऐप पर यूपीआई पेमेंट की डेली मैक्सिमम लिमिट (UPI Daily Transfer Limit) 1 लाख रुपये तक है. आप दिन भर में अधिकतम 20 यूपीआई लेनदेन कर सकते हैं. Paytm पर यूपीआई पेमेंट की लिमिट घंटे के हिसाब से अलग-अलग है. बता दें कि पेटीएम पर आप 1 घंटे में 20,000 रुपये से ज्यादा ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं. वहीं हर घंटे आप अधिकतम 5 यूपीआई ट्रांजैक्शन इस ऐप से कर सकते हैं.UPI पर लग गया लिमिट
PhonePe, GPay पर 1 लाख की लिमिट
फोनपे (PhonePe) और गूगल पे (GPay) ऐप्स से यूपीआई ट्रांसफर और किसी को भी आप पेमेंट करते है. इन पर भी डेली ट्रांसफर लिमिट 1 लाख रुपये है. वहीं GPay एक दिन में 10 ट्रांजैक्शन की सुविधा देता है. PhonePe पर ये लिमिट बैंक के हिसाब से 10 या 20 तक है. इन दोनों ही ऐप पर घंटे के हिसाब से कोई लिमिट तय नहीं है UPI पर लग गया लिमिट