UP Board Topper 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के द्वारा 25 अप्रैल को कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। जिसमें 89.78% छात्रों ने कक्षा 10 की परीक्षाएं पास की है। जबकि 75.52% छात्रों ने कक्षा 12 की परीक्षा पास किया है यूपी बोर्ड दसवीं में 600 में से 590 अंक प्राप्त कर सीतापुर की लाडली प्रियांशी सोनी ने टॉप किया है। वही दसवीं टॉपर प्रियांशी की कहानी काफी चुनौतियों से भरा है। काफी मुश्किलों के बावजूद प्रियांशी ने कभी हार नहीं मानी और अपने परिवार का नाम आज पूरे देश भर में रोशन किया। चलिए जानते हैं यूपी बोर्ड के टॉपर प्रियांशी की मुश्किल भरा कहानी…
5 साल के उम्र में सिर से उठा पिता का साया
साथियों बता दें कि प्रियांशी सिर्फ 5 साल की थी तभी पीता दीपचंद्र सोनी का निधन हो गया। वह काफी लंबे समय से बीमार थे पिता के निधन के बाद प्रियांशी के बड़े भाई ने पूरे परिवार की जिम्मेदारी अपने सर उठाए। घर के साथ-साथ प्रियांशी को भी संभाला और पढ़ाई लिखाई खेसारी खर्च उठाई और आज इस लायक बनाया कि आज प्रियांशी ने पूरे यूपी में टॉप UP Board Topper 2023 करके अपने परिवार के साथ-साथ अपने देश के नाम को भी रोशन कर दिया। आज गली मोहल्ले सभी जगह इसी के चर्चे होते हैं।up board topper name 2023
प्रियांशी बातचीत में हुए भावुक
प्रियांशी ने बातचीत में बताया कि काफी कम उम्र की थी उसी समय उसके सर से पिता का साया उठ गया।UP Board Topper 2023 प्रियांशी ने बताया कि उसके पिता हमेशा उसे आगे बढ़ने के लिए कहा करते थे। वह कहते थे कि तुम्हें जो बनना है वही बनना घर का कभी दबाव नहीं रहेगा। तुम हमारी घर की लक्ष्मी हो और सरस्वती भी इसलिए तुम अपनी पढ़ाई जारी रखना और आगे चलकर अपने परिवार और हमारे नाम रोशन करना।
आईएएस बनने का है सपना
प्रियांशी सोनी का कहना है कि उसका बचपन से ही सपना था कि खूब पढ़ाई लिखाई करें और आगे चलकर आईएएस बने। आईएस बनकर अपने देश की सेवा करें जिसके लिए वह दिन-रात खूब मेहनत करते थे आज उसी की नतीजा है जो पूरे प्रदेश में वह टॉप की है।UP Board Topper 2023
भाई ने दिया हौसला
प्रियांशी सोनी अपने उन दिनों को याद करते हुए काफी भावुक हो गई। पिता के मौत के बाद भाई ने कभी उसे पिता की कमी महसूस नहीं होने दी इसके बाद बड़े भाई शोभित सोनी ने उसकी पढ़ाई का एक जमा कराया शोभित ज्वेलरी शॉप चलाते हैं। प्रियांशी कहती है कि हमें सोशल मीडिया का कोई शौक नहीं है हमने किसी भी सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट नहीं बनाया है सिर्फ किताबों से अपनी पढ़ाई को पूरा करते थे प्रियांशी का कहना है, कि उसने अभी तक कोई कोचिंग ट्यूशन तक नहीं लिया है। सिर्फ स्कूल के बाद घर पर सुबह शाम पढ़ाई किया करती थी।UP Board Topper 2023
आज उन्होंने अपने पिता का अपने भाई के मेहनत का और खुद की मेहनत से यूपी बोर्ड कोट ऑफ कर अपने समाज रिश्तेदार सभी के लिए एक आदर्श बन चुकी है।
UP Board Result 2023: यहां देखें टॉपर
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। यूपी बोर्ड हाई स्कूल में 89.76 प्रतिशत पास हुए। इंटर में 75.52 प्रतिशत पास हुए। इंटर में 69.34 छात्र 89 छात्रा पास हुए। जिसमें हाई स्कूल 86.64 प्रतिशत छात्र और 93.34 प्रतिशत छात्राओं ने बाजी मारी। हाई स्कूल में प्रथम स्थान सीतापुर की प्रेयसी सोनी 600/590 प्राप्त कर की है। उच्च माध्यमिक में प्रथम स्थान महोबा की सुख छपरा ने 500/489 अंक प्राप्त कर रहे हैं।
UP Board 10th Toppers 2023: यूपी बोर्ड 10वीं टॉपर्स
रैंक 1- प्रिंयाशी सोनी – 98.33 – सीतापुर
रैंक 2- कुशाग्र पांडेय – 97.83 – कानपुर देहात
रैंक 2- मिसख्त नूर – 97.83 – अयोध्या
रैंक 3- कृष्णा झा – 97.67 – मथुरा
रैंक 3- अर्पित गंगवार – 97.67 – पीलीभीति
UP Board 12th Topper 2023: यूपी बोर्ड 12वीं के टॉपरों की लिस्ट
रैंक-1 , शुभ छपरा, 97.80 फीसदी मार्क्स, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, चरखारी, महौबा
रैंक-2 , सौरभ गंगवार, 97.20 फीसदी मार्क्स, एसवीएम आईसी बिलासपुर, पीलीभीत
रैंक 2– अनामिका, 97.20 फीसदी मार्क्स, चौधरी एस सिंह आईसी जसवंत नगर इटावा।
रैंक 3– प्रियांशु उपाध्याय, 97 फीसदी मार्क्स, एसबीएम आईसी रघुवंशपुरम, फतेहपुर
रैंक 3– खुशी, 97 फीसदी मार्क्स, एसएसआईसी मुस्तफापुर, हुसेनगंज, फतेहपुर
रैंक 3– सुप्रिया, 97 फीसदी मार्क्स, एसपी आर आईसी बंसी सिद्धार्थनगर नगर
टॉपर को मिलेंगे 1-1 लाख रुपये और लैपटॉप
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं में अधिकतम अंक पाने वाले विद्यार्थियों की सूची में पहले 10 स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को 1-1 लाख रुपये और लैपटॉप दिया गया था. पिछले साल योगी सरकार ने घोषणा की थी, टॉपरों के नाम पर सड़क का नाम रखा जाएगा।
Important Links |
UP Board 12th Result 2023 Direct Link
|
UP Board 10th Result 2023 Direct Link
|