Umran Malik: उमरान मलिक बने भारत के सबसे तेज गेंदबाज, गुमराह को पीछे छोड़ा

Umran Malik

हमारे WhatsApp Group मे जुड़े👉 Join Now

हमारे Telegram Group मे जुड़े👉 Join Now

Umran Malik becomes fastest Indian bowler: युवा तेज गेंदबाज इमरान मलिक सबसे तेज गेंद फेंकने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं उन्होंने अनुभवी जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ते हुए या उपलब्धि अपने नाम की है।

इमरान मलिक ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में स्पीड राडार पर 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद की. इससे पहले यह रिकॉर्ड बुमराह के पास था जिन्होंने 153.36 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंके थे।

सबसे तेज गेंद पर विकेट भी लिए:

जम्मू में जन्मे इमरान मलिक (Umran Malik) ने तेज गेंदबाज नैना केवल सबसे तेज गेंद फेंकी बल्कि उस गेंद पर श्रीलंका के कप्तान दासून सना काका विकेट भी लिया उन्होंने इस मैच में 27 रन देकर दो विकेट अपने नाम की भारत ने इस मैच को 2 रन से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 10 की बढ़त बना लिए थे. वैसे बुमराह के पास श्रीलंका के खिलाफ 10 जनवरी से शुरू  हुई वनडे सीरीज में सबसे तेज गेंदबाज का त्याग दोबारा प्राप्त करने का मौका बनी थी लेकिन वो टीम मैं नहीं खेल सके।

ये भी पढ़े :-  EXCLUSIVE - 'I admire Virat Kohli but Suryakumar Yadav is someone I strive to be like': New Zealand's Finn Allen to HT

सबसे तेज गेंद फेंकने वाले भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी:

गेंदबाज बॉल स्पीड
इमरान मलिक 155 km/h
जसप्रीत बुमराह 153.36 km/h
मोहम्मद शमी 153.30 km/h
नवदीप सैनी 152.85 km/h

इमरान मलिक का कैरियर:

Umran Malik ने भारत के लिए T20 डेब्यू 26 जून 2022 को आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में किया था. पिछले वर्ष नवंबर में उन्होंने भारत के लिए पहला वनडे मैच खेला उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी.

Umran Malik  आईपीएल में व सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेलते हैं उनका जन्म 22 नवंबर 1999 को जम्मू कश्मीर में हुआ था. उन्होंने 2020–21 विजय हजारे ट्रॉफी में जम्मू और कश्मीर के लिए वर्ष 2021 में अपने लिस्ट यह कैरियर की शुरुआत की थी.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *