Tvs और Bajaj की इन बाइकों में सीधी टक्कर, युवा हो रहे कंफ्यूज कौन सी लें
जल्द ही TVS Apache RR 310 लॉन्च हो सकती है। वहीं, Bajaj Auto ने अपनी Pulsar 220F को फिर से लॉन्च करने की बात कही है।
Auto news: भारतीय बाजार में जल्द ही TVS Apache RR 310 लॉन्च हो सकती है। इस 313cc की पावरफुल बाइक का युवा लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन वहीं, Bajaj Auto ने अपनी Pulsar 220F को फिर से लॉन्च करने की बात कहकर युवा दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं।
दमदार परफॉर्मेंस देगी यह बाइक
Tvs और Bajaj की इन बाइकों में सीधी टक्कर, सड़क पर Pulsar 220F दमदार परफॉर्मेंस देती हैं। युवाओं में इसकी दिवानगी रह चुकी है। उधर, TVS Apache RR 310 से भी युवाओं को बड़ी उम्मीदें हैं। अब बाइक राइडर्स इन दोनों बाइकों को लेकर कंफ्यूजन में हैं। इनमें से कौन सी बाइक खरीदें इसे लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। आइए आपको दोनों बाइक की खासियत बतातें हैं। जिससे आप तय कर सकें की आपके लिए कौन सी बाइक बेहतर विकल्प साबित होगी।

TVS Apache RR 310 naked streetfighter
इस बाइक को BMW Motorrad ने डेवलप किया है। जिससे बाइक पर BMW का बैच देखने को मिलेगा। बाइक में सिंगल-सिलेंडर के साथ 33.5 BHP की क्षमता 27.3 Nm का टॉर्क पैदा करने वाला दमदार इंजन है। बाइक में 158 किमी प्रतिघंटा की टॉप स्पीड है। इसमें स्पोर्टी एलईडी हेडलैंप, स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। TVS Apache RTR 310 की कीमत 2.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने का अनुमान है।

Bajaj Pulsar 220F
कंपनी पिछले साल बंद की इस बाइक को फिर से लॉन्च करने वाला है। इस बार बाइक को नए ट्रेंड के हिसाब से नए फीचर्स दिए गए हैं। बाइक की कीमत 1.35 से 1.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी। इसमें BS6 फेज-2 इंजन में होगा। बाइक में फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया जाएगा जो 20.9hp की पावर और 18.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।