Statue Of Unity Hight:–The World’s Tallest Statue Of Sardar Vallabhbhai Patel
सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel)की याद में statue of unity india के नाम से गुजरात में उनकी याद में बडीसी प्रतिमा स्थापित किए गए हैं।
यह सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा उनकी याद में बनाए गए हैं जिसका लोकार्पण 31 अक्टूबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया था।Statue Of Unity Hight
आज के इस आर्टिकल में हम भारत के महान सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेचू के बारे में जानकारी देंगे। इस प्रतिमा को statue of unity के नाम से प्रसिद्ध हैं। यदि आप भी सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें जिससे आपको statue of unity से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त हो पाएंगे।Statue Of Unity Hight
नाम | स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी |
राज्य | गुजरात |
शहर | केवडिया |
निर्माणखर्च | 3000 करोड रु |
क्षेत्र | 20,000 वर्ग मीटर |
ऊंचाई | 182 मीटर |
नजदीकी नदी | नर्मदा |
नजदीकी बांध | सरदार सरोवर |
Statue Of Unity Full Information In Hindi –
भारत में सन 1947 मैं सरदार बल्लभ भाई पटेल के द्वारा सौराष्ट्र संघ की स्थापना, हैदराबाद, ग्वालियर, जूनागढ़ एवं कश्मीर जैसे कई सारे रजवाड़े इस महान पुरुष के द्वारा बातचीत समाधान करके अपनी इच्छाशक्ति और उनके बल अपनी राजनीति से भारत के सभी छोटे-छोटे क्षेत्रों को एकत्रित किया और एक नए भारत अखंड भारत की रचना किए।Statue Of Unity Hight
सरदार वल्लभ भाई पटेल को हम सभी भारत के लौह पुरुष के रूप में भी जानते हैं हम सब भारत के निवासी उनकी श्रद्धांजलि के रूप में उनके आदर्शों की प्राकृतिक की के रूप में उनकी प्रतिमा का अनावरण करवाया है। स्टेचू ऑफ यूनिटी गुजरात में स्थित है। स्टेचू ऑफ यूनिटी, स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी से दोगुनी बरी है। Statue of unity की ऊंचाई 183 मीटर है और या 60 मंजिला इमारत जितनी दिखाई देती है जो कि देखने वाले पर्यटक आश्चर्यचकित रह जाते हैं। यह प्रतिमा के लिए सरदार सरोवर बांध ही सबसे बेहतर है।Statue Of Unity Hight
Statue Of f Unity nity Construction (स्टेचू ऑफ यूनिटी का निर्माण)
स्टेचू ऑफ यूनिटी के निर्माण में भारत के सभी लोगों ने लोहे को देखकर योगदान किया है यह प्रतिमा भारतीय लोगों की अखंडता की प्रतीक है। इसके योगदान में किसान भी सहयोगी बने हैं सरदार पटेल के प्रिय विषय कृषि के लिए एक प्रोजेक्ट भी शामिल है। जिसमें जल व्यवस्था पर्यावरण बायोटेक्नोलॉजी है। जिस के उपयोग से उनके नजदीकी आदिवासी क्षेत्रों का विकास के लिए संशोधन केंद्र भी स्थापित किए गए हैं।Statue Of Unity Hight
हाइटेक रिसर्च इंस्टिट्यूट डिटरमिनेशन सेंटर जैसी संस्थाओं के विकास के लिए शिव क्षेत्र ज्ञान के केंद्र के रूप से विकसित किया गया है। स्टेचू ऑफ यूनिटी के विकास कार्यों के अलावा पर्यटन के रूप में भी विकसित किया गया है। इसकी वजह से काफी भारी यानी लाखों की संख्या में पर्यटक इस प्रतिमा को देखने के लिए आते हैं।Statue Of Unity Hight
स्टेचू ऑफ यूनिटी के अलावे एक दरगाह जहां से आप सरदार सरोवर बांध तो देख सकते हैं लेकिन इसके अलावा आप कुदरती सौंदर्य और बड़े पहाड़ और आकर्षित सुंदर नजारा देख सकते हैं।Statue Of Unity Hight
इसके अलावा पर्यटक मेमोरियल सैंट एग्जीबिशन गैलरी श्रेष्ठ भारत भवन एवरी थिएटर अंडर वाटर साउंड ऑफ लेजर शो जैसे मनोरंजन के माध्यम दुनिया का सबसे बड़ा बांध कहा जाता है। इसके बाद इस स्थान पर टनल प्रोजेक्ट मैनेजमेंट इंडिया लिमिटेड को शामिल किया गया है।Statue Of Unity Hight
Statue Of Unity की खास बातें:–
- स्टैचू ऑफ यूनिटी विश्व सबसे बड़ी प्रतिमा है जो स्टैचू ऑफ लिबर्टी से दोगुना बड़ी है।
- स्टैचू ऑफ यूनिटी के निर्माण में करीबन 2332 करोड रुपए का खर्च हुआ।
- पूरी परियोजना का निर्माण में 3000 करोड रुपए का खर्च हुआ ।
- प्रतिमा का निर्माण करीबन 42 महीनों के समय में विशालकाय प्रतिमा का निर्माण पूरा किया ।
- प्रतिमा के अंदर एक बड़ा हॉल का निर्माण करवाया गया, जिसके अंदर एक साथ 200 लोग रह सकते है।
- स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी का वजन 67000 किलो मेट्रिक टन, प्रतिमा का निर्माण इस तरह से किया गया।
- हवा , जल , भूकंप जैसी भयंकर आफतो से लड़ने में सक्षम है।
- मूर्ति के निर्माण में भारत के 500000 किसानो ने उनके पुराने औजारों को सरदार पटेल की प्रतिमा के निर्माण में दे दिए ।
- 15 दिसंबर 2013 को और रन ऑफ मैराथन के प्रारंभ में पुरे भारत में करोडो लोगो ने भाग लिया ।
- statue of unity india के निर्माण में करीबन 4500 मजदूरों ने दिनरात मेहनत से बनाया।
- सरदार पटेल की प्रतिमा तक पहुंच ने के लिए 5 कि.मी तक बोर्ड राइटिंग की सुविधा है।
- सरदार पटेल की प्रतिमा के नजदीकी एक श्रेष्ठ भारत भवन है।
- जिसके अंदर थ्री स्टार होटल है अंदर 52 कमरे पर्यटकों के लिए बनवाये ।
- प्रतिमा के नजदीकी एक पब्लिक प्लाजा भी है जिसमे पर्यटकों को खाना ,पीना , गिफ्ट और कई तरह की चीज वस्तुए मिल जाएँगी।
- स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी को 2019 के पूरे साल में 39 मिलियन पर्यटकों ने देखा।
सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम से नाम करण किये गए स्थान –
- 1- sardar vallabhbhai patel statue of unity
- 2- sardar vallabhbhai patel international airport
- 3- sardar vallabhbhai patel stadium
- 4- sardar vallabhbhai patel national memorial
- 5- sardar vallabhbhai patel university
- 6- sardar patel apmc market ahmedabad gujarat
Statue Of Unity India का निर्माण करने वाली कंपनी –
सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का निर्माण लार्सन एंड टुब्रो कंपनी ने किया था और इसे बनाने के लिए सबसे कम बोली लगाकर इस प्रोजेक्ट जीता था। Statue Of Unity Hight
सरदार पटेल स्टैच्यू निर्माण की लागत – Statue Of unity Cost
स्टैचू ऑफ यूनिटी के निर्माण में करीबन 2332 करोड रुपए का खर्च हुवे थे और वहा की पूरी परियोजना का निर्माण में 3000 करोड रुपए का खर्च हुवा था। Statue Of Unity Hight
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के नजदीकी पर्वतीय श्रृंखलायें –
भारत के महान सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा नर्मदा बांध की तरफ मुख रखकर निर्माण किया गया है यह स्थान गुजरात के केवडिया शहर के नजदीकी सापुतारा और विंध्य पर्वत श्रृंखला के मध्य में स्थित है। Statue Of Unity Hight
सरदार की प्रतिमा में 20,000 वर्ग मीटर का क्षेत्र शामिल है और करीबन 12 वर्ग किमी कृत्रिम झील से घिरा हुवा है।
सरदार पटेल स्टैच्यू के अन्दर ऑब्जरवेशन डेक –
स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी की करीबन नर्मदा नदी से 500 फीट की ऊंचाई पर स्थित ऑब्जरवेशन डेक निर्माण करवाया गया है। इसमें एक समय में 200 लोगों एकसाथ रुक सकते है। क्योकि इस में आनेवाले पर्यटको को एक मनोरम दृश्य देखने को मिल सकता है इस म्यूजियम में लेजर लाइट शो भी दिखाया जाता है। Statue Of Unity Hight
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की मजबूती –
sardar patel statue of unity इस प्रतिमा का निर्माण इस तरह से किया गया है की हवा ,जल ,भूकंप जैसी भयंकर आफतो से लड़ने में सक्षम है। यह प्रतिमा तेज भूकंप 60 किमी प्रति सेकंड से लेकर 100 किमी तक का सामना करने में सक्षम है। Statue Of Unity Hight
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के अन्य पर्यटन स्थल –
स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी के नजदीकी एक म्यूजियम, एक 3 सितारा लक्ज़री होटल,एक फ़ूड कोर्ट, एक स्मारक उद्यान और एक भव्य संग्रहालय यह स्मारक स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी का ही हिस्सा है।
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की टिकट बुकिंग –
यूनिटी ऑफ स्टैच्यू की यात्रा करने के लिए पर्यटक ऑनलाइन टिकट और ऑफलाइन टिकट बुक करावा सकते है। Statue Of Unity Hight
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का प्रवेश शुल्क – Statue Of Unity Ticket Price
यूनिटी ऑफ स्टैच्यू प्रवेश करने में 60 रु से लेकर 350 रु रहता है। स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी को देखने के लिए पर्यटक ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकिट बुक करावा सकते है। पर्यटक इस प्रतिमा को देखने के लिए हफ्ते के सभी दिनों में सुबह 9 बजे से शाम के 6 बजे तक खुला रहता है।Statue Of Unity Hight
इसमें 5 सालो के बच्चो के लिए प्रवेश निशुल्क है। इसमें हर स्थान में गुमने के लिए आपको 350 रुपये प्रति व्यक्ति को देना पड़ेगा। 350 रुपये में आप अवलोकन डेक, फूलों की घाटी, सरदार पटेल स्मारक, संग्रहालय और ऑडियो-विज़ुअल गैलरी, एकता साइट की प्रतिमा और सरदार सरोवर बांध में में घुम सकते है। इसके अलावा 15 साल के कम उम्र के बच्चो के लिए 60 रु है और बड़ो के लिए 120 रु प्रति व्यक्ति है। इसटिकट में आप फूलों की घाटी, सरदार पटेल स्मारक, संग्रहालय और ऑडियो-विज़ुअल गैलरी के लिए मूल प्रवेश टिकट शामिल है, एकता साइट और बांध की प्रतिमा को देख सकते है। Statue Of Unity Hight
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी कैसे पहुंचे –
- स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी जो की गुजरात में स्थित है।
- अगर आप इस स्टेच्यू की यात्रा करना चाहता है तो आपको नर्मदा जिले के केवडिया डेम पहुंचना होगा।
- अगर आप इसकी यात्रा रेल्वे या फिर हवाई मार्ग से करना चाहते है।
- तो आप स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी के सबसे नजदकी हवाई और रेल्वे मथक वड़ोदरा है।
- वहा से केवडिया से करीबन 86 किमी की दुरी पर स्थित है।
- आप वह से सड़क मार्ग से दो घंटे की यात्रा करने के बाद
- आप स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी तक पहुँच सकते है।
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के प्रश्न –
1 . स्टैच्यू ऑफ यूनिटी कहा है ?
स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी गजरात के नर्मदा जिले के केवडिया शहर से
करीबन 86 किमी की दुरी पर सरदार सरोवर बांध पर स्थित है।
2 . स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की कमाई कितनी है ?
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ने एक साल में 63 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
3 . statue of unity india की लागत कितनी हुई थी ?
स्टैचू ऑफ यूनिटी के निर्माण में करीबन 2332 करोड रुपए का खर्च हुवे थे।
वहा की पूरी परियोजना का निर्माण में। 3000 करोड रुपए का खर्च हुवा था।
4 . स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का क्षेत्र कितना है ?
सरदार की प्रतिमा में 20,000 वर्ग मीटर का क्षेत्र शामिल है और करीबन 12 वर्ग किमी कृत्रिम झील से घिरा हुवा है।
5 . स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की ऊंचाई कितनी है
इस प्रतिमा की ऊंचाई करीबन 182 मीटर है। और यह 60 मंजिला ईमारत जीतनी दिखती है।
6 . स्टैच्यू ऑफ यूनिटी kya hai ?
स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी भारतके महान पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की याद निर्मित उनकी प्रतिमा है।
7 . पर्यटकों की संख्या हर साल कितनी आती है ?
स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी को 2019 के पूरे साल में 39 मिलियन पर्यटकों ने देखा था।
साथियों मुझे आशा है कि स्टेचू ऑफ़ यूनिटी से संबंधित सारी जानकारी आपको मिल गए होंगे यदि इसके अलावा भी किसी प्रकार की जानकारी चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं जिससे मैं अगले आर्टिकल में उन सभी जानकारियों को आपके बीच रख सकूं।