Smartphone Tips: अपने फोन में अभी करें ये सेटिंग्स, खूब लंबा चलेगी फोन की बैटरी

Smartphone Tips: कई बार फोन की बैटरी फटाफट खत्म होने लगती है। फोन की सेटिंग्स में कुछ बदलाव करके इस समस्या को काफी हद तक दूर किया जा सकता है

हमारे WhatsApp Group मे जुड़े👉 Join Now

हमारे Telegram Group मे जुड़े👉 Join Now

Smartphone Tips

Smartphone Tips: इन दिनों स्मार्टफोन हर व्यक्ति की जरूरत बन चुका है। फोन के बिना हमारी लाइफ पूरी तरह से रूक जाती है।Smartphone Tips आज लोग अपने दिन का अधिकतर फ्री टाइम फोन के साथ बिताते हैं। वे फोन पर म्यूजिक सुनते हैं, वीडियो देखते हैं, गेम खेलते हैं, ऑनलाइन एक्टिविटीज करते हैं, सोशल मीडिया चलाते हैं। ऐसे में कई बार फोन की बैटरी फटाफट खत्म होने लगती है। स्मार्टफोन की सेटिंग्स में कुछ बदलाव करके इस समस्या को काफी हद तक दूर किया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स के अनुसार आजकल के स्मार्टफोन्स में कई एडीशनल फीचर्स दिए जा रहे हैं। ये फीचर्स फोन की परफॉर्मेंस सुधारने के साथ-साथ बैटरी लाइफ भी बढ़ाते हैंSmartphone Tips। इनमें से कुछ फीचर्स बाई डिफाल्ट डिएक्टिव होते हैं। आप उन्हें सेटिंग्स में जाकर एक्टिव कर सकते हैं और फोन की बैटरी को लंबे समय तक चला सकते हैं। यहां आप ऐसी ही कुछ स्मार्टफोन सेटिंग्स के बारे में जानेंगे।

ये भी पढ़े :-  Shah Rukh Khan said this when Twitter user asked him to describe Salman Khan in one word

बैटरी बचाने के लिए ऐसे करें स्मार्टफोन सेटिंग्स (Smartphone Power Saving Tips)

वर्तमान में Android Smartphones और iPhones ने पूरे स्मार्टफोन मार्केट पर कब्जा किया हुआ है। इन दोनों में ही बैटरी सेविंग्स के लिए फीचर आते हैं। जानिए इन सेटिंग्स को कैसे ऑन करें।

Android Smartphone में यूं बदलें सेटिंग्स

अपने फोन की Settings में जाकर Dual Sims & mobile network पर टैप करें। यहां पर आपको Data traffic management ऑप्शन दिखेगा, इस पर टैप करें। इसके बाद Data Saving Mode को ऑन कर दें। इसके अलावा फोन में Power Saving Mode को भी ऑन कर दें। इस तरह आपके फोन में पावर सेविंग्स सेटिंग्स ऑन हो जाएगी।

Apple iPhone में ऐसे बदलें सेटिंग्स

आईफोन में पावर सेविंग के लिए Settings में जाएं। यहां General पर टैप करें। इसके बाद Background App Refresh पर क्लिक करें। यहां आप Off पर क्लिक कर दें। इससे बैकग्राउंड में चलने वाले सभी ऐप्स डिएक्टिव हो जाएंगे और आपके स्मार्टफोन में पावर कम कंज्यूम होगी।Smartphone Tips

इन Smartphone Tips को भी आजमाएं

इन टिप्स के अलावा आपके फोन में जब तक बैटरी 50 फीसदी से कम न दिखाएं, तब तक फोन को रिचार्ज नहीं करें ऐसा करने से बैटरी की लाइफ पर भी असर पड़ता है। कई लोग फोन फुल चार्ज होने के बाद भी चार्जर में लगा रहने देते हैं। इससे भी फोन की बैटरी जल्दी-जल्दी खत्म होने लगती है। इसलिए फोन को फुल चार्ज होते ही हटा दें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *