देशभर में अब Set-Top Box का अनिवार्यता ख़त्म. लगेगा Set-Tuner. 200 से ज़्यादा चैनल हुए मुफ़्त. सब की लिस्ट जारी
Set-Top Box: अगर आप घर में टेलीविजन इस्तेमाल करते हैं और उसमें टेलीविजन चैनलों से अपना मनोरंजन करते हैं तो आपके लिए सरकार ने नए फैसले लिए हैं जिससे करोड़ों लोगों को लाभ होगा. बिना पैसे दिए हुए आम लोगों के लिए 200 से अधिक चैनल मुक्त कराने का निर्णय भारत सरकार ने लिया है.
नए तरीके से चलेगा टेलीविजन.
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया है कि 200 से अधिक चैनल मुफ्त में मुहैया कराने के लिए टेलीविजन मैं अब सेटेलाइट ट्यूनर डिवाइस लगाने की तैयारी की जा रही है. इस ट्यूनर के माध्यम से लोगों तक मुफ्त में चैनल पहुंचाया जाएगा.
सेट टॉप बॉक्स का जरूरत होगा खत्म.
नए निर्णय और डिवाइस के आने के साथ ही टेलीविजन में अलग-अलग कंपनियों के सेट टॉप बॉक्स नहीं लगाने होंगे. Set-Top Box मात्र एक ट्यूनर ही मनोरंजन के लिए काफी होगा. इस नए डिवाइस में सारे सेट टॉप बॉक्स की अनिवार्यता खत्म हो जाएगी और लोग अपने रिमोट से ही चैनल को बदल सकेंगे.
मुफ्त चैनल देखने के लिए अभी देना पड़ जाता है पैसा.
अलग-अलग कंपनियों के सेट टॉप बॉक्स लेने के वजह से जो मुफ्त चैनल हैं वह भी पैक खत्म होने के उपरांत लोग देख नहीं पाते हैं और इसके वजह से आम लोगों को बेवजह रिचार्ज करके अपने पैसे का नुकसान करना पड़ता है.Set-Top Box
केवल मुफ्त चैनल देखने के लिए अलग से लोगों को सेट टॉप बॉक्स लगवाना पड़ता है जो कि एक अतिरिक्त खर्च है. इन सब से छुटकारा पाने के लिए नए सेटेलाइट ट्यून डिवाइस बनाए जा रहे हैं जो टीवी में लगाए जाएंगे और इसके माध्यम से लोग आसानी से टेलीविजन देख पाएंगे.