Sarso Oil Price: सरसों के तेल के आए नए दाम, देखें- बड़ी मंडियों की रेट लिस्ट

Sarso Oil Price

Sarso Oil Price: देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है। खाने पीना का सामान भी अब बहुत महंगा होता जा रहा है। हाल ही में सिलेंडर के दाम भी मोदी सरकार ने बढ़ा दिए। अब जहां खाने के तेल की कीमतों में भी कुछ बदलाव हुआ है, जिसकी जानकारी हम लेकर आए हैं। सरसों के तेल के कई फायदे होते हैं। अब ज्यादातर लोग रिफाइंड छोड़कर सरसों के ही तेल में खाना बनाने लगे हैं, लेकिन गरीब परिवार आज भी गंदे तेलों में भी खाना बनाने को विवश है।

हमारे WhatsApp Group मे जुड़े👉 Join Now

हमारे Telegram Group मे जुड़े👉 Join Now

आज हम आपके लिए उत्तरप्रदेश की तमाम मंडियों से सरसों के तेल के रेट समेत महाराष्ट्र के मंडियों से सूरजमुखी के नए दामों की लिस्ट लेकर आए हैं।

उत्तरप्रदेश (सरसों के तेल की कीमत)

  • मुजफ्फरनगर (शामली मंडी) Rs 14400.00 / क्विंटल
  • बुलंदशहर (स्याना मंडी) Rs 6000.00 / क्विंटल
  • हमीरपुर (मुस्करा मंडी) Rs 14800.00 / क्विंटल
  • प्रतापगढ़ Rs 16450.00 / क्विंटल
  • लखीमपुर खीरी (मैगलगंज मंडी) Rs 15400.00 / क्विंटल
  • सहारनपुर Rs 14600.00 / क्विंटल
  • इटावा (इटावाह मंडी) Rs 14100.00 / क्विंटल

महाराष्ट्र (सूरजमुखी की कीमत)

  • अहमदनगर Rs 4500.00 / क्विंटल
  • अक्कलकोट Rs 7021.00 / क्विंटल
  • अकोला Rs 4800.00 / क्विंटल
  • बारामती Rs 5850.00 / क्विंटल
  • बीड Rs 5100.00 / क्विंटल
  • उमरगा Rs 5001.00 / क्विंटल
  • तुलजापुर Rs 5150.00 / क्विंटल
ये भी पढ़े :-  कभी बाल ठाकरे ने लालू को लफंदर...बिहारियों को बीमारी कहा:पोता तेजस्वी के गले लगा; उस समय मोदी वजह थे और अब भी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *