Reliance Jio 5G सर्विसेज का विस्तार तेजी से कर रही है.

Reliance Jio 5G सर्विसेज का विस्तार तेजी से कर रही है.

Reliance Jio 277 शहरों में अपनी सेवाओं का विस्तार कर चुकी है

हमारे WhatsApp Group मे जुड़े👉 Join Now

हमारे Telegram Group मे जुड़े👉 Join Now

नई दिल्ली: रिलायंस जियो इन्फोकॉम (Reliance Jio Infocomm) के चेयरमैन आकाश अंबानी (Akash Ambani) ने कहा कि  5G टेक्नोलॉजी भारतीयों के जीवन जीने के अंदाज को बदलने की ताकत रखती है. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से आयोजित एक ‘पोस्ट बजट वेबिनार’ को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को इस वेबिनार का उद्घाटन किया.

277 शहरों तक पहुंच गई है Jio की 5G सर्विस
आकाश अंबानी ने जियो के ट्रू 5जी नेटवर्क (Jio True 5G Network) लॉन्च को दुनिया का सबसे बड़ा Reliance Jio 5G रोलआउट (5G Rollout) करार दिया. मात्र 5 महीने के भीतर जियो ने 40 हजार के करीब टॉवर साइट्स पर 2.5 लाख 5G सेल्स लगा दिए हैं. रिलायंस जियो के इस बड़े इंफ्रा पर सवार कंपनी की सर्विस 277 शहरों में पहुंच गई है. आकाश अंबानी ने दावा किया कि 2023 तक रिलायंस जियो की ट्रू 5जी सर्विस (Jio True 5G Service) हर तालुका, हर शहर और हर गांव में मिलने लगेगी.

इन इंडस्ट्रीज को होगा बड़ा फायदा
5G टेक्नोलॉजी का विभिन्न क्षेत्रों में इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है और उसका हमारी जिंदगी पर क्या असर पड़ेगा इस पर आकाश अंबानी ने काफी विस्तार से बात की. हेल्थ, एजुकेशन, एग्रीकल्चर, गेमिंग से लेकर स्मार्टसिटी में Reliance Jio 5G के उपयोग बताए. आकाश अंबानी ने कहा कि देश Reliance Jio 5G का फायदा उठाने के लिए पूरी तरह तैयार है.

ये भी पढ़े :-  Aadhar Card update 2022: Today Correction: Address, Name, Mobile

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अक्टूबर, 2022 को इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 5G Services की शुरुआत की थी.

आकाश अंबानी ने कहा कि 5G सर्विसेज और इससे जुड़ी टेक्नोलॉजी के रोलआउट से डॉक्टर, छात्रों, किसानों, शिक्षकों, फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों, ऑफिस में काम करने वाले लोगों, छोटे कारोबारियों और कुल-मिलाकर सोसायटी को बड़ा फायदा मिलेगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *