Redmi Note 12 Turbo : साथियों जैसा कि आप जानते हैं रेडमी किफायती कीमतों पर बेहतरीन फीचर के साथ लोगों के बीच काफी चर्चित है रेडमी ने अपने नए स्मार्टफोन रेडमी नोट 12 टर्बो को लॉन्च कर दिया है। फोन 64 MP कैमरा एवं 5000 mAH बैटरी के साथ आती है। Redmi Note 12 Turbo काफी लंबे समय से सुर्खियों में रहने वाला स्मार्टफोन है जो आखिरकार आज लांच कर दिए गए हैं रेडमी ने अपने इस फोन को फिलहाल चीन के बाजारों में उतारा है यह स्नैप ड्रैगन प्रोसेसर के द्वारा संचालित होने वाले पहले स्मार्टफोन होंगे तो चलिए रेडमी के इस नए फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं।
Redmi Note 12 Turbo: स्पेसिफिकेन्स गेम्स और फीचर्स
Redmi के Redmi Note 12 Turbo स्मार्टफोन में 12 बीट फ्लैक्सिबल OLED पैनल के साथ 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले FHD+ रेजोल्यूशन, 1000 नाइट्स पिक ब्राइटनेस एक सौ प्रतिशत DCI–P3 कलर गैमेट 120Hz रिफ्रेश रेट, डॉल्बी विजन और HDR 10+ सपोर्ट प्रदान करता है।
स्नैपड्रैगन 7+ Gen 2 प्रोसेसर से लैस या स्मार्टफोन 16GB LPDDR5x तक रैम और 1TB UFS 3.1 तक स्टोरेज के साथ आता है। फोन 5000 mAh की बड़ी बैटरी बैक से लैस है और बैटरी 67 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
डिवाइस आउट ऑफ द बॉक्स MIUI 14 आधारित Android 13 पर काम करता है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर रेडमी के इस फोन में डुअल 5G, WiFi-6, NFC, ब्लूटूथ, NFC, IR ब्लास्टर और एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक सपोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। Redmi Note 12 Turbo
कैमरे की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 3 इयर कैमरे से तक दी गई है जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मेट्रो यूनिट शामिल है वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का स्नेपर है।
Redmi Note 12 Turbo: सभी वेरिएंट की कीमत
- 8GB + 256GB वेरिएंट- RMB 1,999 (~ $ 290)
- 12GB + 256GB- RMB 2,099 (~$305)
- 12GB + 512GB- RMB 2,299 (~$334)
- 16GB + 1TB- RMB 2,599 (~$377)
Red More
Sell 20rs Old Notes: 20 रुपए का ये वाला पुराना नोट बेचकर कमाएं लाखों रुपए
Digital Marketing : नई वेबसाइट के लिए यह 8 SEO टिप्स, जाने कैसे करें इनका इस्तेमाल
5 Rupee Tractors Note Sell Online ₹5 का ट्रेक्टर वाला नोट 2 लाख में बेचे
LPG Gas Cylinder New Rule : एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, 1 अप्रैल से नए नियम लागू