Pope Francis Health : पोप फ्रांसिस को सांस लेने में तकलीफ, अस्पताल में कराया गया भर्ती

Pope Francis Health

हमारे WhatsApp Group मे जुड़े👉 Join Now

हमारे Telegram Group मे जुड़े👉 Join Now

Pope Francis Health: पोप फ्रांसिस को सांस लेने में परेशानी होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती रानी परी है। वेटिकन के प्रवक्ता माटे वरूनी ने कहा कि पोप फ्रांसिस को सांस लेने में परेशानी हो रहे हैं। एवं उन्हें कुछ दिनों के लिए अस्पताल में उपचार कराने होंगे जिसके लिए उन्हें भर्ती कराया गया है।

पोप फ्रांसिस को सांस लेने में हो रही है दिक्कत

मातेओ ब्रूनी ने बताया है कि पोप फ्रांसिस ने हाल के दिनों में सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसकी शिकायत की थी। जिसके बाद उन्हें चिकित्सीय जांच के लिए(Pope Francis Health) पोलीक्लिनिको के जिम्मे ली ले गए थे प्रवक्ता ब्रूनी के अनुसार चिकित्सीय जांच में पता चला है। कि उन्हें श्वसन संक्रमण यानी सांस लेने में परेशानी हो रहे हैं।

पोप फ्रांसिस सोशल संक्रमण से पीड़ित

मैटेओ ब्रूनी ने कहा की हाल के दिनों में पोप फ्रांसिस को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी। जिसकी शिकायत की थी और आज दोपहर कुछ मेडिकल जांच के लिए उन्हें पोलीक्लिनिको एग्जाम एल ई ले गए। बरौनी ने कहा जांच में शोषण संक्रमण (कोविड-19 संक्रमण को छोड़कर) है जिससे कि उन्हें कुछ दिनों के लिए उचित चिकित्सीय उपचार की आवश्यकता है।Pope Francis Health

निर्धारित जांच में पता चला संक्रमण

Pope Francis Health वेटिकन न्यूजनेयर बताया कि इससे पहले बुधवार दोपहर माटे वरूनी ने बताया कि इससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है। ब्रूनी ने कहा कि पोप फ्रांसिस कॉलेज से निर्धारित जांच के लिए जमेली गए थे। कुछ ही समय बाद गुरुवार के लिए उनके कार्यक्रम को मंजूरी दे दी गई। माटे वह बरौनी ने कहा आज दोपहर पोप फ्रांसिस कुछ पूर्व निर्धारित जांच के लिए चमेली गए मालूम हो कि पोप फ्रांसिस ने बुधवार को सेंट पीटर्स स्क्वायर में हम लोगों से मुलाकात भी की थी।

अपने बेहतर उपचार के लिए अस्पताल में रहेंगे भर्ती

बरौनी ने आगे कहा के उसी के परिणाम ने एक सोशल संक्रमण दिखाए हैं जिसके लिए कुछ दिनों के लिए उन्हें उचित चिकित्सा उपचार की आवश्यकता है वेटिकन न्यूज़ ने बताया कि इससे पहले बुधवार को दोपहर एक बयान में माटे वरूनी ने कहा कि पोप फ्रांसिस कॉलेज से निर्धारित जांच के लिए जमेली गए थे कुछ समय बाद वेटिकन न्यूज़ ने सीएनएन की रिपोर्ट के हवाले से कहा के गुरुवार को उनके एक कार्यक्रम को मंजूरी भी दे दी गई थी।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *