Pm Kisan Samman Yojana 2023:क‍िस्‍त से पहले कृष‍ि मंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी, फैसला सुनकर खुशी से झूमने लगे क‍िसान

 

PM Kisan की क‍िस्‍त से पहले कृष‍ि मंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी, फैसला सुनकर खुशी से झूमने लगे क‍िसान
कृष‍ि मंत्री ने कहा क‍ि बाजरे का सेवन करने से न्‍यूट्र‍िशन डेफ‍िश‍िएंसी को आसानी से न‍िपटा जा सकता है. उन्‍होंने कहा क‍ि सरकार की तरफ से लगातार क‍िसानों की आमदनी बढ़ाने पर फोकस क‍िया जा रहा है.
  • PM Crop Insurance Scheme: केंद्रीय कृष‍ि मंत्री नरेंद्र स‍िंह तोमर ने क‍िसानों की आमदनी दोगुना करने पर जोर द‍िया. उन्‍होंने कहा क‍ि इसके ल‍िए हमें बाजरे की प्रोडक्‍ट‍िव‍िटी, प्रोडक्‍शन और प्रोसेस‍िंग पर ध्‍यान देना होगा. उन्‍होंने कहा क‍ि शरीर की पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करने के ल‍िए बाजरे का सेवन करना चाह‍िए. कृष‍ि मंत्री ने कहा क‍ि बाजरे का सेवन करने से न्‍यूट्र‍िशन डेफ‍िश‍िएंसी को आसानी से न‍िपटा जा सकता है. उन्‍होंने कहा क‍ि सरकार की तरफ से लगातार क‍िसानों की आमदनी बढ़ाने पर फोकस क‍िया जा रहा है.Pm Kisan Samman Yojana 2023
  • 18 लाख करोड़ के कृषि लोन का लक्ष्‍य रखा
    उन्‍होंने यह भी कहा क‍ि केंद्र की मोदी सरकार प‍िछले आठ साल से क‍िसानों की आमदनी बढ़ाने की द‍िशा में काम कर रही है. इसके ल‍िए सरकार ने प‍िछले सालों में पीएम क‍िसान, पीएम क‍िसान फसल बीमा योजना समेत कई योजनाएं शुरू की हैं. सरकार ने इस वित्तीय वर्ष के लिए 18 लाख करोड़ रुपये का कृषि लोन का लक्ष्‍य भी रखा है. इसके साथ ही तकनीक और क्लस्टर फार्म‍िंग को बढ़ावा द‍िया जा रहा है Pm Kisan Samman Yojana 2023।
  • पंजाब के क‍िसान उठा सकेंगे फसल बीमा योजना का फायदा
    दूसरी तरफ देश के करोड़ों क‍िसान पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि की 13वीं क‍िस्‍त आने का इंतजार कर रहे हैं. इस क‍िस्‍त के 2000 रुपये जनवरी में आने की संभावना जताई जा रही है. क‍िस्‍त आने से पहले ही पंजाब सरकार ने क‍िसानों को तोहफा देते हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) को मंजूरी दी है. पंजाब के किसान भी दूसरे राज्‍यों की तरह फसल बर्बाद होने पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठा सकते हैं.Pm Kisan Samman Yojana 2023
  • पहले पंजाब में फसल का नुकसान 5 प्रत‍िशत के करीब था. लेक‍िन प‍िछले दो साल में यह बढ़कर 15 प्रत‍िशत तक पहुंच गया है. फसल के बढ़ते नुकसान को देखते हुए पंजाब सरकार को पीएम फसल बीमा योजना (PMFBY) के ल‍िए मंजूरी देनी पड़ी Pm Kisan Samman Yojana 2023।
ये भी पढ़े :-  Aurangabad News : घर में नाबालिग को अकेला पाकर गांव के युवक ने किया ये घिनौना काम

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *