PM Kisan Samman Nidhi: पूर्णिया के 26000 किसान योजना से हो सकते हैं वंचित! जल्दी करें ये काम
PM Kisan Samman Nidhi: पूर्णिया जिला कृषि कार्यालय ने 26000 पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों की सूची इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक पूर्णिया शाखा को दी है. इन सभी का खाता एनपीसीआई लिंक्ड ईकेवाईसी नहीं है. अगर खाते की ईकेवाईसी नहीं तो पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त नहीं मिल पाएगी.
पूर्णिया. केंद्र सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की अगली किस्त (13वींं) उन्हीं लाभार्थियों को मिलेगी जिनका एनपीसीआई लिंक्ड ईकेवाईसी खाता है. एनपीसीआई लिंक्ड नहीं होने के कारण देश भर में ढेर सारे लाभार्थियों की अगली सब्सिडी राशि उनके खाते में नहीं पहुंच पाएगी. इस बीच कृषि मंत्रालय ने देश भर में ऐसे सभी लाभार्थियों का एनपीसीआई लिंक्ड ईकेवाईसी खाता खोलने की जिम्मेदारी भारतीय डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक को दी है. इसी क्रम में पूर्णिया जिला कृषि कार्यालय ने 26000 पीएम किसान सम्मान निधि( PM Kisan Samman Nidhi) के लाभार्थियों की सूची इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक पूर्णिया शाखा को दी है. इन सभी का खाता एनपीसीआई लिंक्ड ईकेवाईसी नहीं है. PM Kisan Samman Nidhi
पूर्णिया जिला कृषि कार्यालय ने जिम्मेवारी इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक पूर्णिया को इस काम के लिए दस दिन का समय दिया है. इसके पूर्णिया जिले के सभी पीएम किसान लाभार्थियों को सूचित किया गया है कि अतिशीघ्र अपने नजदीकी ग्रामीण डाकघरों में जाकर आईपीपीबी (IPPB) का किसान प्रीमियम खाता खुलवाएं, ताकि उनकी प्रोत्साहन किस्त की राशि बिना किसी झंझट के त्वरित गति से एनपीसीआई लिंक्ड आईपीपीबी खाते में आ सके.
जिले में 122 ग्रामीण डाकघरों समेत यहां सुविधा उपलब्ध
PM Kisan Samman Nidhi, पूर्णिया प्रमंडल के डाक अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया कि पूरे जिले में 122 ग्रामीण डाकघरों, सभी उपडाकघर और प्रधान डाकघरों में यह सुविधा उपलब्ध है. उन्होंने किसान लाभार्थियों से आग्रह किया कि वे नजदीकी डाकघर में संपर्क कर अथवा पंचायत कैंप में जाकर अपना NPCI लिंक्ड खाता खुलवा सकते हैं. सभी डाक कर्मी प्राथमिकता स्तर पर पीएम किसान लाभार्थियों( PM Kisan Samman Nidhi) की सेवा देने के लिए तत्पर हैं.