PM Kisan FPO Yojana: सरकार ने किसानों को ध्यान में रखते हुए बहुत सारी योजनाएं को शुरू की इन्हीं योजनाओं में से एक है पीएम किसान एफपीओ योजना।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना(PM Kishan Yojana) के लाभ होगा। 13वीं किसानों का पैसा आने के बाद 14वीं किसका इंतजार कर रहे हैं। किसान साथी तेरे भी किस्त के बाद 14 वी किस्त का लेकर काफी उत्साहित है। इस अभी जानना चाहते हैं कि आप जो दोगे किस्त का पैसा उनके अकाउंट में कब आएंगे जानकारी के मुताबिक सरकार की तरफ से 14वीं किस्त को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि केंद्र सरकार(Modi Government) लगातार किसानों की आमदनी बनाने की कोशिश में लगी हुई है। सरकार ने किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं, इन्हीं योजनाओं में से एक है पीएम किसान एफपीओ(PM Kishan FPO Yojana) योजना।
इस योजना का मकसद किसानों को स्वाबलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना के तहत सरकार किसानों को कृषि व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। इसके तहत सरकार किसानों को नया कृषि व्यवसाय शुरू करने के लिए 15 लाख मुहैया कराती है।
किसानों को मिलेंगे 15 लाख
दरअसल केंद्र सरकार के द्वारा किसानों को खेती के साथ-साथ व्यवसाय शुरू करने के लिए भी प्रेरित कर रही है। सरकार किसानों को कृषि व्यवसाय शुरू करने के लिए 15 लाख तक वित्तीय सहायता कर रही हैं। मोदी सरकार पीएम किसान एमपी (PM Kishan FPO Yojana)योजना के अंतर्गत किसान प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन को 15 लाख रुपए देती हैं।
लेकिन किसान भाइयों आप सभी को बता दें कि इस योजना का फायदा उठाने के लिए 11 किसानों को एक साथ मिलकर एक कंपनी बनानी होती है जिससे किसानों को किसानी से जुड़े उपकरण, खाद, बीज एवं दवाइयां खरीदने में भी आसानी होगी।
PM Kisan FPO Yojana क्या है ?
एफपीआे यानी कि कृषि उत्पादक संगठन एक ऐसे किसानों का समूह है जो कृषि उत्पादक कार्यों में लगे हो या कृषि से जुड़े व्यवसाय गतिविधियों को आगे बढ़ाने का काम कर रही हो। किसान एफपीओ योजना के तहत ऐसे किसानों को अपना एक समूह बनानी होती है और समूह बनाने के बाद उसे कंपनी एक्ट में रजिस्टर्ड करवाने होते हैं।PM Kisan FPO Yojana रजिस्टर्ड हो जाने के बाद आम किसानों को बहुत सारी फायदा मिलती है जो आगे इस आर्टिकल में बताने वाले हैं।
PM Kisan FPO Yojana के लाभ
- Kisan FPO लघु एवं सीमांत किसानों का एक ऐसा समूह होगी जो जिस से जुड़े किसानों को ना सिर्फ अपनी उपज का बाजार में मिलेगा बल्कि उन्हें खाद बीज दवाएं और कृषि उपकरण आदि की खरीद करने में काफी आसानी होगी।
- PM Kisan FPO संगठन बनाने के बाद किसानों को सेवाएं काफी सस्ती मिलेगी और बिचौलियों का काम भी खत्म हो जाएंगे।
- एफपीओ सिस्टम के अंतर्गत किसानों को उनके उत्पादक के भाव अच्छे मिलते हैं और उन्हें सीधा एक मार्केट प्राप्त हो जाती हैं।
- Kisan FPO संगठन बनाने के बाद कृषि क्षेत्र में किसानों की एकजुटता है आएगी और भविष्य में किसानों का शोषण नहीं किए जा सकेंगे।
- किसानों के पैदावार या उनके ऊपर के एवज में उन्हें एक उचित मूल्य प्राप्त होगी।
- किसानों के पैदावार या उनके उपज के एवज में उन्हें एक उचित मूल्य प्राप्त होगी।
- सरकार के द्वारा आने वाले 5 वर्षों के भीतर 10000 नए कृषि उत्पादक संगठन PM Kisan FPO खोले जाएंगे।
- सरकार का प्लान 2019 से लेकर 2024 तक 10000 नए कृषि उत्पादक संगठन (PM Kisan FPO) बनाना है।
PM Kisan FPO संगठन बनाकर सरकार से पैसा लेने के लिए आवश्यक शर्तें।
यदि आप किसानों की एक समूह है और अपना एफपीओ बनाना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ आवश्यक शर्तें होते हैं। जो हम आपको नीचे विस्तार पूर्वक बताएंगे। FPO बन जाने के बाद सरकार के द्वारा किसान को करोड़ों रुपए का आवंटन किया जाता है। जिसके बाद किसानों को काफी मदद मिलती है किसान एफपीओ के अंतर्गत रजिस्टर्ड किसानों को सरकार के द्वारा समय-समय पर वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाती है साथ ही उनके समस्याओं को भी सर्वोपरि रखा जाता है।
PM Kisan FPO का मालिक कौन होगा?
PM Kisan FPO Yojanaएक प्रकार का संगठन है जिसमें प्रत्येक किसानों की हिस्सेदारी बराबर होगी चाहे वह वर्किंग कैपिटल इकट्ठा करने में अधिक योगदान दे रहे हो लेकिन यह एक संगठन है जिसमें प्रत्येक किसान का बराबर की हिस्सेदारी रहती है यदि संगठन को मुनाफा या नुकसान होता है तो सभी किसान मिलकर इसका लाभ उठाते हैं इसीलिए CSC Farmer Producer Organisation का मालिक प्रत्येक किसान होगा।
PM Kisan FPO बनाकर पैसा लेने के लिए आवश्यक शर्तें ।
1. मैदानी क्षेत्र के किसानों के लिए:–
अगर किसानों का समय मैदानी क्षेत्र में काम कर रहे हैं तो इन्हें कम से कम 23 किसानों का एक समूह बनाने होगा। अगर किसान तक बोर्ड मेंबर बनाते हैं तो 1 बोर्ड मेंबर पर कम से कम 30 किसानों के समय होने चाहिए। PM Kisan FPO Yojana मैदानी क्षेत्र के लिए पुलिया लिमिटेड 1000 किसानों का था।
2. पहाड़ी क्षेत्र के लिए PM Kisan FPO :–
पहाड़ी क्षेत्र के लिए PM Kisan FPO Yojana के साथ कम से कम एक सौ किसानों का जुड़ा होना आवश्यक है तभी कंपनी उन्हें फायदा देगी।
3. नाबार्ड कंसलटेंसी सर्विसेज की रेटिंग :–
PM Kisan FPO बनाने और सरकार से पैसे लेने के लिए किसानों को नवाद कंसल्टेंसी रेटिंग की भी जरूरत होगी। कंपनी आपके काम को देखकर नाबार्ड कंटेंसएसी सर्विसेज आपको रेट करेगी कंपनी के लिंग के आधार पर ही आपको ग्रांट दिया जाएगा।
4. बिजनेस प्लान को भी देखा जाएगा :–
आप जो पीएम किसान एपीओ बनाना चाहते हैं उसके तहत किसानों को फायदा देने के लिए आपके पास क्या बिजनेस प्लान है। आपके बिजनेस प्लान को देखे जाएंगे फिर यह सुनिश्चित किए जाएंगे कि आपके बिजनेस प्लान से किसानों को कितना लाभ मिल रहा है। आप किसानों के खेत में कितने कार्य कर रहे हैं और उनके उत्पादों को उचित बाजार उपलब्ध करवा रहे हैं या नहीं। यह सभी देखे जाएंगे किसानों को उचित मार्केट उपलब्ध कराना भी एक अहम बिंदु है।
5. कंपनी का गवर्नेंस कैसा है :–
PM Kisan FPO Yojana के तहत आप जिस कंपनी को रजिस्टर्ड करवाते हैं उनके गवर्नेंस को भी देखा जाएगा। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर काट दिया वह काम कर रहे हैं बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के द्वारा किसानों की बाजार में पहुंच आसान बनाने के लिए काम किए जा रहे हैं या नहीं अभी सुनिश्चित किए जाएंगे।
6. आपकी कंपनी के साथ अन्य कंपनी का जुड़ना :–
अगर कोई कंपनी आपके साथ जोड़ती है तो यह आपकी रेटिंग के लिए काफी अच्छा होता है। किसी कंपनी के साथ किसानों की जरूरत से जुड़ी चीजें जैसे की खाद, बीज, दवाई एवं उपकरण आदि की कलेक्टिव खरीद की जाती है। तो उसकी रेटिंग आपके लिए अच्छी हो सकती है ऐसा करने के लिए किसानों को सस्ते सामान मिलेगा जो एक अच्छी बात है।
अब कितनी PM Kisan FPO कंपनियां हैं ?
PM Kisan FPO Yojana कोई आज की योजना नहीं है बशर्ते मोदी सरकार के द्वारा किस का अनाउंसमेंट हाल ही में किया गया है लेकिन पहले से भी कृषि को लाभ देने के लिए कृषि उत्पादक कंपनी चली आ रहे थे। PM Kisan FPO Yojana का संगठन और बढ़ावा देने के लिए अभी लघु कृषि के पार्षद और राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के द्वारा काम किया जा रहा है।
PM Kisan FPO Yojana से छोटे और सीमांत किसानों को कैसे लाभ मिलेगा ?
PM Kisan FPO Yojana की शुरुआत छोटे और किसान सीमांत किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है। किसान एफपीओ से छोटे सीमांत और भूमिहीन किसानों को काफी मदद मिलेगी। छोटे और सीमांत किसान इस संगठन के सदस्य के तहत अपनी गतिविधि का प्रावधान कर सकेगी ताकि प्रौद्योगिकी, निवेश वित्त और बाजार तक वेदर पहुंच हो सके और उनकी अजीब का तेजी से बढ़ सके।
पीएम किसान एफपीओ (PM Kishan FPO Yojana) योजना के लिए ऐसे करें आवेदन
- राष्ट्रीय कृषि बाजार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने होंगे।
- होम पेज पर दिए गए एफपीओ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आपके सामने फोन खुल जाएंगे।
- सावधानी फॉर मे मांगे गए सभी जानकारियां को अच्छी तरह से भरें।
- इसके बाद पासबुक या कैंसिल चेक किया फिर आईडी स्कैन कर अपलोड करें।
- इसके बाद फार्म को सबमिट कर दें।
पीएम किसान एफपीओ (PM Kishan FPO Yojana) योजना के लिए ऐसे करें लॉगिन
- राष्ट्रीय कृषि बाजार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए एफपीओ (FPO) ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद लॉगिन पर क्लिक करें।
- लॉगइन फॉर्म खुलने के बाद यूजर नेम पासवर्ड और कैप्चा कोड को दर्ज करें।
- इसके साथ ही आप लॉगिन कर लेंगे।
Official Website
|
FAQ PM Kisan FPO Yojana 2023 Online Apply FPC Registration
✔️ किसान फपीओ योजना क्या है ?
किसान एसपीओ यानी कि कृषि उत्पादकता संगठन एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत किसानों का एक समूह बनाया जाता है । यह किसानों का एक समूह होता है जो कृषि उत्पादक कार्यों में लगे होते हैं ।
✔️ कौन बना सकता है किसान एसपीओ ?
मैदानी क्षेत्र के लिए 300 किसानों के संगठन किसान एसपीओ बना सकते हैं ।
✔️ किसान एफपीओ से छोटे किसानों को कैसे लाभ मिलेगा ?
किसान एफपीओ के अंतर्गत छोटे किसान समूह का सदस्य बन लाभ कमा पाएंगे ।इन किसानों को भूमिहीन होने या कृषि के समय जो समस्या आती है वह सभी समस्या किसान एफपीओ में जुड़ जाने के बाद खत्म हो जाएगी ।
✔️ क्यों खास है किसान उत्पादक संगठन ?
किसान एफपीओ से छोटे सीमांत और भूमिहीन किसानों को मदद मिलेगा क्योंकि यह किसानों का संगठन होता है ।
✔️ क्या सभी किसानों को पीएम किसान केसीसी का लाभ मिलेगा ?
जो भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पात्र किसान हैं उनको पीएम किसान केसीसी का लाभ दिया जाएगा । सभी पीएम किसान के लाभार्थी को पीएम केसीसी का लाभ मिलेगा ।
✔️ पीएम किसान केसीसी कार्ड की लिमिट क्या होती है ?
पीएम किसान केसीसी कार्ड की लिमिट आपके जमीन और आप किस फसल पर निर्भर करता है । फसल के अलग-अलग किस्म के लिए केसीसी लिमिट अलग-अलग होती हैं ।केसीसी लिमिट के बारे में अधिक जानकारी आप नीचे दिए गए वीडियो को देख प्राप्त कर सकते हैं ।
✔️ पीएम किसान एफपीओ का लाभ लेने के लिए किसान के पास कितना जमीन होना चाहिए
पीएम किसान एपीओ का सदस्य भूमिहीन किसान भी बन सकते हैं । किसान एफपीओ का सदस्य बनने के लिए आपके पास जमीन हो या ना हो मायने नहीं रखता ।
✔️ पीएम किसान एफपीओ योजना की शुरुआत कहां हुई ?
किसान एफपीओ योजना की शुरुआत यूपी के चित्रकूट में की गई ।
✔️ FPO का पूरा नाम क्या है ?
FPO – Farmer Producer Organisation , किसान उत्पादक संगठन (कृषक उत्पादक कंपनी ) है ।
✔️ क्या किसान एफपीओ के लिए सभी किसान पात्र हैं ?
जी हां”यह केंद्रीय स्तर पर शुरू की गई है , जिस कारण से किसान एफपीओ के तहत सभी किसान पात्र हैं ।