PM Kisan की 13वीं किस्त से पहले आई बड़ी खबर, सभी किसानों को मिलेगा फायदा
PM Kisan: केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि देश में बड़ी संख्या में देशी नस्ल के पशु हैं. देश का आधा पशुधन अभी भी अवर्गीकृत है.
PM Kisan: सरकार द्वारा किसानों के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही है। किसान 13वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। 13वीं किस्त जारी होने से पहले सरकार ने किसानों को गुड न्यूज दी है।
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि देश में बड़ी संख्या में देशी नस्ल के पशु हैं. देश का आधा पशुधन अभी भी अवर्गीकृत है.PM Kisan
उन्होंने कहा, ऐसी अनूठी नस्लों की पहचान करनी होगी ताकि इन अवर्गीकृत नस्लों को बचाया जा सके. इससे कृषि और पशुपालन क्षेत्र को फायदा होगा. सरकार की नई योजना का फायदा पशु पालकों को होगा.
पशुओं की पहचान के लिए विशेष अभियान
कृषि मंत्री ने कहा, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) इस दिशा में काम कर रहा है और देश में ऐसी नस्लों की पहचान के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया गया है.
आईसीएआर ने इन सभी एजेंसियों के सहयोग से मिशन मोड में देश के सभी पशु अनुवांशिक संसाधनों का दस्तावेजीकरण शुरू किया है. (PM Kisan) यह बड़ा समूह स्वदेशी पशु अनुवांशिक संसाधनों के दस्तावेज मिशन को पूरा करेगा.
उन्होंने कहा, पशुपालन कृषि का अभिन्न अंग रहा है. यह हमारे जैसे देश में और भी अधिक प्रासंगिक है, जहां समाज का एक बड़ा हिस्सा सक्रिय रूप से इससे जुड़ा हुआ है और पशुपालन में निर्भर है.
रजिस्टर्ड नस्लों के नस्ल का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
इस अवसर पर 28 नई पंजीकृत नस्लों के ब्रीड रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (Breed Registration Certificates) बांटे किए गए, जिनमें मवेशियों की 10 नस्लें, सुअर की 5, भैंस की 4, बकरी और कुत्ते की 3-3, भेड़, गधे और बत्तख की एक-एक नस्ल शामिल हैं.