Pinky Ka Letter: ‘आप तो लव मैरिज कर लिए, लेकिन…’, तेजस्वी के नाम पिंकी का लेटर इंटरनेट पर छा गया
Bihar News Viral News In Hindi : इस पत्र को एक युवती ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के नाम लिखा है, जिसमें उसने अपने बेरोजगार होने के दर्द को ऐसे बयां किया है कि वह पढ़कर तमाम नौजवान खुद को उससे जोड़ लेंगे! दरअसल, वैलेंटाइन वीक चल रहा है, जिसका हर दिन (रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, हग डे…) बहुत खास होता है।(Pinky Ka Letter)
Valentine Week 2023 : सोशल मीडिया पर मगही में लिखी गई एक चिट्ठी वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि इसे पिंकी नाम की लड़की ने लिखा है। यह लेटर उसने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के नाम लिखा है, जिसमें उसने अपने बेरोजगार होने के दर्द को ऐसे बयां किया है कि वह पढ़कर तमाम नौजवान खुद को उससे जोड़ लेंगे! दरअसल, वैलेंटाइन वीक चल रहा है, जिसका हर दिन (रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, हग डे…) बहुत खास होता है। बड़ी बात है कि इन दिनों को सेलिब्रेट करने के लिए खर्चा भी करना पड़ता है। ऐसे में पैसों की जरूरत होती है। अब भला कोई बेरोजगार आदमी कैसे प्यार का सप्ताह मनाएगा? फिलहाल, इसका खुलासा नहीं हुआ है कि पिंकी कौन है? और ना ही अभी तेजस्वी यादव की ओर से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया आई है।(Pinky Ka Letter)
पिंकी ने क्या सब लिखा है अपने पत्र में…
पिंकी अपने पत्र में लिखती हैं:-
डियर तेजस्वी जी, उप मुख्यमंत्री, बिहार।
आपको पता है हम बड़ी टेंशन में हैं। आप तो लव मैरिज कर लिए, लेकिन हमर मैरिज पर बेरोजगारी का अड़चन लगल है। हम चार साल से प्रभात बांधुल्य संग वन साइडेड अफेयर में हैं। अफेयर के उमर में करेंट अफेयर पढ़ रहे हैं। सोचे थे नौकरी लगेगा तो प्रपोज करेंगे, लेकिन नौकरी तो लगने से रही। एक तो भैंकेंसी (नौकरी) नहीं आता है और भैंकेंसी आता भी है तो पेपरे लीक हो जाता है।
ई सब देखते देखते लगता है इहो वैलेंटाइन अइसहीं पार हो जाएगा और हम परपोज (प्रपोज) भी ना कर पाएंगे। हम उधर कंपटीशन की तैयारी में लगल हैं और बाबू जी मने मन हमारे बियाह की तैयारी में। हमारी सब सहेली लोग का तो बच्चा भी हो गया है बियाह के बाद। मन बड़ी मायूस हो रहा है ई सब सोच सोच के। बड़ी उम्मीद से चिट्ठी लिख रहे हैं, नौकरी का जुगाड़ लगवाइए नहीं तो लेखक साहब किसी और जुगाड़ के साथ फरार हो जाएंगे। प्यार बिना नौकरी लेके क्या करेंगे।Pinky Ka Letter
– आपकी वोटर और लेखक प्रभात बांधुल्य की वन साइडेट लभर पिंकी (फ्रॉम पटना) सस्नेह अभार।
पिंकी को Love से ज्यादा रोजगार की जरूरत
Pinky Ka Letter, जब यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो तमाम लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी। कुछ लोग कह रहे हैं कि पिंकी ने सही मुद्दा उठाया है, तो वहीं पिंकी के कथित लवर प्रभात बंधुल्या ने भी इस पर टिप्पणी कर दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- महादेव कसम! पिंकी ने हमको फेमस कर दिया यार। शुक्रिया! मैं प्रयास करूंगा कि तेजस्वी यादवजी से मेरी मुलाकात हो और इस विषय पर संवाद करूं।’ वहीं उन्होंने अपने अन्य ट्वीट में लिखा- चिट्ठी पढ़कर तो मुझे यही लग रहा लभ (Love) से ज्यादा पिंकी को रोजगार की जरूरत है।Pinky Ka Letter