Oscar 2023 के मंच पर धमाल मचाएगा नाटू-नाटू, लाइव परफॉर्मेंस पर झूमेंगे अमेरिकी
Natu Natu Song Performed In Oscar 2023: 95 वें ऑस्कर अवॉर्ड् में ‘नाटू-नाटू’ पर सिंगर राहुल सिप्लिगुंज और काला भैरव लाइव परफॉर्मेंस देंगे।
Natu Natu Song Performed In Oscar 2023: साउथ के मशहूर निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर (RRR) ने हर जगह धूम मचा रखी है।
इस फिल्म को देखकर हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है। साथ ही फिल्म के गाने भी लोगों को थिरकने के लिए मजबूर कर रहे हैं।
सिंगर राहुल सिप्लिगुंज और काला भैरव देंगे लाइव परफॉर्मेंस
फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) का बेहद पॉपुलर सॉन्ग ‘नाटू-नाटू’ यूट्यूब पर भी 122 मिलियन से ज्यादा व्यूज पा चुका है। इसके साथ ही इस सॉन्ग की रील भी इंस्टाग्राम पर बेहद तेजी से शेयर की जा रही है। इसके साथ ही अब 12 मार्च (भारत में 13 मार्च) को आयोजित होने वाले 95 वें ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscar 2023) नाइट में फिल्म ‘आरआरआर’ के ‘नाटू-नाटू’ पर सिंगर राहुल सिप्लिगुंज और काला भैरव लाइव परफॉर्मेंस देंगे।
‘नाटू-नाटू’ पर थिरकेगा पूरा अमेरिका
फिल्म ‘आरआरआर’ के ‘नाटू-नाटू’ पर अब पूरा अमेरिका थिरकेगा। इसके साथ ही अभी जूनियर एनटीआर और राम चरण के मंच पर शामिल होने को लेकर कोई जानकारी नहीं हैं। साथ ही सिंगर राहुल सिप्लिगुंज और काला भैरव ‘नाटू-नाटू’ की लाइव परफॉर्मेंस के लिए लॉस एजेलिस के डॉल्बी थिएटर जाने वाले हैं।
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग की ट्रॉफी पा चुका है ‘नाटू-नाटू’
बता दें कि फिल्म ‘आरआरआर’ के ‘नाटू-नाटू’ को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग की ट्रॉफी मिल चुकी है। इसके साथ ही ऑस्कर में भी ये ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में शॉर्टलिस्ट है।
राम चरण और एन.टी. रामा राव जूनियर ने ‘नाटू-नाटू’ पर किया बेहद जबरदस्त डांस
एमएम कीरावनी ने ‘नाटू-नाटू’ का म्यूजिक दिया है, प्रेम रक्षित ने डांस को कोरियोग्राफ किया और सिंगर राहुल सिप्लिगुंज और काला भैरव ने इस गाने को गाया है। इसके साथ ही बता दें कि फिल्म में एक्टर राम चरण और एन.टी. रामा राव जूनियर ने इस गाने पर बेहद जबरदस्त डांस किया है।
‘नाटू-नाटू’ की शूटिंग यूक्रेन में हुई
बतातें चलें कि ‘नाटू-नाटू’ की शूटिंग यूक्रेन में हुई थी और उस समय वहां रूस से जंग छिड़ी हुई थी। फिल्म आरआरआर की टीम कुछ सींस शूट करने के दौरान यूक्रेन में फंस गई थी, जिसके बाद ‘नाटू-नाटू’ की शूटिंग यूक्रेन के प्रेजिडेंट वोलोडिमिर जेलेंस्की के महल में की गई थी।