Ola S1 Air e-scooter: लड़कियों का दिल जीतने आ गया यह स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगा 165 km, 11 कलर भी मिलेंगे

Ola S1 Air e-scooter 9 फरवरी से इन EV स्कूटर की बुकिंग शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि अगले महीने से इनकी डिलीवरी शुरू की जाएगी।

हमारे WhatsApp Group मे जुड़े👉 Join Now

हमारे Telegram Group मे जुड़े👉 Join Now

Ola S1 Air e-scooter

Ola S1 Air e-scooter: भारतीय बाजार में Ola S1 Air e-scooter गुरुवार को लॉन्च हो गया। दरअसल, ओला इलेक्ट्रिक ने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज के वेरिएंट लाइनअप में बदलाव किया है। अब इसे तीन नए वैरिएंट के साथ मार्केट में उतारा गया है यह तीन बैटरी पैक 2 kWh, 3 kWh और 4 kWh के साथ मिलेगा।

4 kWh में यह सिंगल चार्ज में अधिकतम 165 किलोमीटर की रेंज देगा

4 kWh में यह सिंगल चार्ज में अधिकतम 165 किलोमीटर की रेंज देगा। वहीं, 2kWh बैटरी पैक का स्कूटर सिंगल चार्ज में 91 km की रेंज देता है। लंबे समय से स्कूटी राइडर ओला इलेक्ट्रिक EV का इंतजार कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक S1 Air शुरूआती कीमत 84,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Ola S1 Air e-scooter

यह 11 कलर मिलेंगे 

खास बात यह है कि यह 11 कलर ऑप्शन गेरुआ, मैट ब्लैक, कोरल ग्लैम, मिलेनियल पिंक, पोर्सिलेन व्हाइट, मिडनाइट ब्लू, जेट ब्लैक, मार्शमेलो, एन्थ्रेसाइट ग्रे, लिक्विड सिल्वर और नियो मिंट में लोगों को मिलेगा। 9 फरवरी से इन EV स्कूटर की बुकिंग शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि अगले महीने से इनकी डिलीवरी शुरू की जाएगी।

ये भी पढ़े :-  Gujarat polls: Despite ruling party’s rebel problem and ‘Congress-yukt BJP’, Brand Modi abides

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *