ICC Men’s ODI Batting Ranking: आईपीएल से पहले आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी की है इस बार की रैंकिंग में काफी उलटफेर देखने को मिले हैं। वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा को काफी फायदा मिला है। सुमन गिल वनडे की रैंकिंग में पांचवें नंबर पर काबिज है। वनडे में बल्लेबाजों की रैंकिंग की बात की जाए तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टॉप पर मौजूद है।
वनडे रैंकिंग में रोहित और विराट कोहली को फायदा
ODI Batting Ranking: आईसीसी के द्वारा वनडे की ताजा रैंकिंग जारी की गई है जिसमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अब सातवें नंबर पर आ गए हैं। अब उनकी रेट टीम 719 हो गई हैं इस बार उन्हें एक स्थान का फायदा मिला है। इससे पहले हुए आठवें नंबर पर काबिज थे वहीं कप्तान रोहित शर्मा को भी एक स्थान का फायदा मिला है। रोहित नौवें स्थान पर थे जो अब आठवें स्थान पर आ गए हैं और उनकी रेट इन गांव 707 हो गई है। ODI Batting Ranking
मेंस वनडे बैटिंग रैंकिंग के टॉप 5 खिलाड़ी(ODI Batting Ranking)
खिलाड़ी |
रेटिंग प्वाइंट |
बाबर आजम | 887 |
वैन डेर ड्यूसेन | 777 |
इमाम उल हक | 740 |
क्विंटन डी कॉक | 740 |
शुभ्मन गिल | 738 |
वनडे रैंकिंग में नंबर वन पर बाबर आजम
वनडे में अभी भी बाबर आजम नंबर एक पर बने हुए हैं उनके रेटिंग 887 हैं। जबकि दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज राशि 1 बने हुए हैं(ODI Batting Ranking) जिनकी रेटिंग 777 पॉइंट है। नंबर 3 की बात करें तो पाकिस्तान की इमाम-उल-हक हैं। चौथे नंबर पर क्विंटन डी कॉक और पांचवें नंबर पर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल का नाम है जिनकी रेटिंग 738 है। ODI Batting Ranking