Nora Fatehi Indian Look: सूट में भी खूब है नोरा का जलवा, तो साड़ी पहन लगती हैं न्यारी, हसीना पर कुदरत भी दिल हारी
Nora Fatehi Saree: क्या खूब लगती हो…बड़ी सुंदर दिखती हो..नोरा के हर अंदाज को देख ये गाना खुद ब खुद जुबां पर आ जाता है. अब कुदरत ने उन्हें बनाया ही है इतना कमाल तो कोई करें भी तो क्या. वहीं जब साड़ी या सूट पहनकर ये विदेशी हसीना आ जाती हैं तो बस कमाल ही हो जाता है.
