Nora Fatehi Indian Look: सूट में भी खूब है नोरा का जलवा, तो साड़ी पहन लगती हैं न्यारी, हसीना पर कुदरत भी दिल हारी

Nora Fatehi Saree: क्या खूब लगती हो…बड़ी सुंदर दिखती हो..नोरा के हर अंदाज को देख ये गाना खुद ब खुद जुबां पर आ जाता है. अब कुदरत ने उन्हें बनाया ही है इतना कमाल तो कोई करें भी तो क्या. वहीं जब साड़ी या सूट पहनकर ये विदेशी हसीना आ जाती हैं तो बस कमाल ही हो जाता है. 
नोरा फतेही हैं तो विदेशी पर लगता है भारत का हर रंग उन्हें भा गया है. फिर चाहे यहां की बोली हो या फिर यहां का लिबास. नोरा पूरी तरह से भारतीयता में रंगी नजर आती हैं. खास बात ये है कि हसीना वेस्टर्न लुक से ज्यादा देसी अंदाज में भाती हैं और यकीन ना हो तो ये तस्वीर देख लें.
ये भी पढ़े :-  Stock Market Open: सेंसेक्स, निफ्टी की सपाट शुरुआत, ZEEL 4% चढ़ा, अडानी एंटरप्राइजेज 5% लुढ़का जल्दी देखें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *