New TVS Raider125cc: इंडिया के राइडर्स की पहली पसंद,स्टाइलिश लुक और शानदार फीचर्स

New TVS Raider125cc:

New TVS Raider125cc: TVS अपनी नई रेडर 125cc Bike को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसे आज इंडियन मार्केट में पेश किया जा रहा है। बता दें कि यह 2021 में आई रेडर का अपडेटेड मॉडल है, जिसमें बहुत से नए फीचर्स को लाए जाने की बात कही जा रही है। तो चलिए जानते हैं कि अपकमिंग रेडर 125 में क्या कुछ देखने को मिल सकता है।

New TVS Raider125cc: इंडिया के राइडर्स की पहली पसंद,स्टाइलिश लुक और शानदार फीचर्स

Top Best Fechers Of New TVS Raider

हमारे WhatsApp Group मे जुड़े👉 Join Now

हमारे Telegram Group मे जुड़े👉 Join Now

TVS Raider अपने सेगमेंट की सबसे स्टाइलिश बाइक है, यह बेहद स्पोर्टी भी है। इसकी शार्प हेडलाइट और स्पोर्टी टेल लाइट काफी बेहतर नज़र आती हैं जिनकी मदद से बाइक को आक्रामक लुक मिलता है। इसमें शार्प-लुकिंग साइड बॉडी पैनल, रेडर 3D लोगो और TVS के सिग्नेचर प्रेंसिंग हॉर्स 3D लोगो को फ्यूल टैंक एक्सटेंशन पर दिया गया है। इसके अलावा इस बाइक में स्प्लिट सीट दी गई है जो इसे स्पोर्टी लुक देने में मदद करती है। TVS Raider में 5-इंच TFT क्लस्टर के साथ आता हैNew TVS Raider125cc

ये भी पढ़े :-  EWS Certificate Kaise Banaye In Hindi | ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट क्या होता है | EWS Certificate Kya Hota Hai 

टायर्स और सस्पेंशन

बाइक में 17 इंच के Tubeless टायर्स लगे हैं। इसके अलावा उसमें 5 स्टेप एडजस्टेबल सस्पेंशन दिए हैं।  ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 240mm डिस्क और पिछले पहिए में 130mm रियर ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। इस बाइक का कर्ब वजन 123 किलोग्राम है।New TVS Raider125cc

New TVS Raider125cc: इंडिया के राइडर्स की पहली पसंद,स्टाइलिश लुक और शानदार फीचर्स

Engine And Power Of New TVS Raider

नई Raider में 124.8 cc का एयर और ऑयल कूल्ड, 3 वाल्व इंजन लगा है जोकि 8.37 kW की पावर और 11.2 Nm का टॉर्क देता है। महज 5.9 सेकंड में यह बाइक 0-60 km/h की स्पीड पकड़ लेती है। बाइक की टॉप स्पीड 99 km/h है। बाइक में 5-speed गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। इकोथ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन(ETFi) तकनीक की मदद से बेहतर माइलेज और परफॉरमेंस भी मिलती है। इस बाइक में किक की सुविधा नहीं है

लेकिन मेंटेनेंस फ्री बैटरी दी गई है, लेकिन अब सवाल यह आता है कि TVS ने इस बाइक में किक क्यों नहीं दी? क्योंकि जैसे-जैसे बाइक की बैटरी पुरानी होगी और ठंड के मौसम में अगर बाइक स्टार्ट होने में दिक्कत करेगी तब आपको परेशानी होगी, उस समय बाइक को स्टार्ट करने के लिए आपको धक्का लगवाना पड़ेगा, कंपनी को हमारी यही सलाह है कि बाइक में किक लगवाने का भी ऑप्शन देना चाहिए।New TVS Raider125cc

New TVS Raider125cc: इंडिया के राइडर्स की पहली पसंद,स्टाइलिश लुक और शानदार फीचर्स

Looks Of New TVS Raider

नए रेडर के लुक को भी अपडेट किया गया है। इसमें ग्राहकों को अतिरिक्त कलर ऑप्शन मिलेगा। साथ ही रोबोट-शैली का हेडलैम्प, शार्प एक्सटेंशन के साथ एक स्कल्प्ड फ्यूल टैंक, 17 इंच के अलॉय व्हील, टेलिस्कोपिक फोर्क्स, मोनोशॉक और एक स्लीक टेल सेक्शन डिजाइन के तौर पर देखा जा सकता है। बेहतर राइडिंग के लिए बाइक में इको और पावर जैसे दो राइडिंग मोड भी मिलते हैNew TVS Raider125cc

ये भी पढ़े :-  Relationship: स्त्री इस उम्र हो जाती है और ज्यादा रोमंटिक, पुरुषों को देख करती है ये हरकतें

Price Of New TVS Raider

TVS Raider की सही कीमतों की जानकारी के लिए इसके लॉन्च होने तक इंतजार करना होगा। पहले से मौजूद रेडर मॉडल 93,489 रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर बिक्री के लिए मौजूद है। इस कारण अपकमिंग मॉडल इससे ज्यादा कीमत पर लॉन्च की जा सकती है।।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *