
Manish Kashyap: ईओयू को मनीष कश्यप की चार दिनों की रिमांड मिली है। इस दौरान ईओयू मनीष कश्यप से पूछताछ कर सकती है जिसमें बड़े खुलासे हो सकते हैं। वहीं तमिलनाडु पुलिस ने भी मनीष कश्यप की रिमांड मांगी थी लेकिन उनकी याचिका खारिज हो गई।
Manish Kashyap, तमिलनाडु में बिहारी श्रमिकों पर हमले का फर्जी वीडियो प्रसारित करने के मामले में गिरफ्तार यूट्यूबर मनीष कश्यप से बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) फिर पूछताछ करेगी। ईओयू ने कोर्ट से रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग की थी। ईओयू को मनीष कश्यप की चार दिनों की रिमांड मिली है।
रिमांड अवधि के दौरान सोमवार तक ईओयू मनीष कश्यप से सवाल-जवाब करेगी। इसके पहले कोर्ट ने मनीष की एक दिन की रिमांड दी थी, जो गुरुवार को पूरी हो गई थी।
वित्तीय अनियमितता को लेकर भी सवाल
Manish Kashyap के यूट्यूब चैनल पर छापेमारी और बैंक खातों की जांच के दौरान ईओयू को वित्तीय अनियमितता की भी शिकायतें मिली हैं।
इसके अलावा कोचिंग संस्थानों से पैसे के लेन-देन के भी साक्ष्य मिले हैं। इसको लेकर भी मनीष कश्यप से पूछताछ की जाएगी। चैनल से जुड़े अन्य सहयोगियों और फरार अभियुक्तों को लेकर भी सवाल-जवाब किया जाएगा।
मनीष के समर्थन में पोस्ट कर रहा था नागेश
ईओयू ने जिस नागेश कश्यप को बुधवार को गिरफ्तार किया है, वह लगातार इंटरनेट मीडिया पर Manish Kashyap के समर्थन में पोस्ट कर रहा था। पुलिस ने उसके फेसबुक की भी जांच की। जिसमें पाया गया कि उसने मनीष कश्यप का हिरासत के दौरान वीडियो भी बनाकर प्रसारित किया था।
इसके अलावा, वह आर्थिक अपराध इकाई के आसपास मंडरा रहा था और तस्वीरें खींचकर पोस्ट कर रहा था। ईओयू के अनुसार, भ्रामक वीडियो प्रसारण में भी उसकी भूमिका सामने आई है।
इधर, तमिलनाडु पुलिस की ओर से एक आवेदन देकर Manish Kashyap को तमिलनाडु की अदालत में पेश करने के लिए प्रोडक्शन वारंट पर देने का अनुरोध किया गया था। अदालत ने इस आवेदन को खारिज कर दिया। इस संबंध में अदालत ने रिमांड की अवधि पूरी होने पर आवेदन देने का निर्देश दिया। जिसके बाद तमिलनाडु की पुलिस वापस लौट गई।
यह भी खबर सामने आई है की Manish Kashyap के घर की कुर्की तमिलनाडु मामले में नहीं बल्कि पहले के मामले में हुई। सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें हो रही है कि इनक कुर्की तमिलनाडु मामले में हुई है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है आज यह बात सामने आई है कि इनके घर की कुर्की पहले के मामले को लेकर के हुई है।