Manish Kashyap Surrender: बिहार पुलिस ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि कश्यप को काफी समय से पुलिस ढूंढ रहे थे लेकिन उन्होंने बेतिया के एक जगदीशपुर थाने में आकर खुद को सरेंडर किए हैं।
बता दें कि तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों के साथ कथित भेदभाव मामले में झूठा वीडियो वायरल करने के आरोपी मनीष कश्यप ने बिहार पुलिस के सामने आज आत्मसमर्पण किए हैं। शनिवार को इसकी जानकारी बिहार पुलिस ने ट्वीट करके दी हैं। यूट्यूब पर मनीष कश्यप ने बेतिया के जगदीशपुर थाना में खुद को आत्मसमर्पण किए हैं। बिहार पुलिस ने पहले ही उनके घर कुर्की जप्त करने के आदेश जारी किए थे और कुर्की जब्ती चल भी रहे थे। कई बार पूछताछ के लिए समन जारी होने के बाद भी हुए पुलिस के सामने नहीं आ रहे थे मजबूरन उनकी कुर्की जब्ती करनी पड़ी तब जाकर खुद को आत्मसमर्पण किए हैं।
बिहार पुलिस ने किया ट्वीट
ट्वीट में बिहार पुलिस लिखा है तमिलनाडु में कामकाजी बिहार के निवासियों के लिए झूठा एवं भ्रामक और उन्माद फैलाने वाली वीडियो को प्रसारित करने और आर्थिक अपराध कांड संख्या 3/23 तथा 4/23 के अभियुक्त मनीष कश्यप ने बिहार पुलिस और इओयू की दबिश के कारण बेतिया के जगदीशपुर थाना में आकर खुद को सरेंडर किया है।

मनीष कश्यप के घर कुर्की जब्ती होने वाले इसके पहले ही उसने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। फर्जी वीडियो के मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को कांड संख्या 3/23 के प्राथमिकी अभियुक्त मनीष कश्यप और युवराज सिंह राजपूत के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट के लिए प्राप्त किया था । जिसके पहले दोनों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम की गठन भी किए गए थे। मनीष कश्यप के घर कुर्की जब्ती का आदेश भी दिए गए थे। कुर्की जब्ती के पहले ही मनीष कश्यप ने पुलिस के सामने खुद को आत्मसमर्पण कर दिया है।
फ्रीज कराए गए थे बैंक के खाते
आप सभी को बता दें कि इससे पहले ईओयू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके मनीष कश्यप के बैंक खातों को फ्रीज भी कराई थी। मनीष कश्यप के विरुद्ध वित्तीय अनियमितता के सबूत भी मिले हैं। इस पर अभी जांच चल रही है मनीष कश्यप ने बेतिया के रहने वाले हैं। उन पर 7 केस हैं जिनमें से 5 केस में हुए चार्जशीटेड हैं। वही एक केस में उसने जमानत मिली हुई है पुलिस कई दिनों से तारीख के लिए छापेमारी कर रही थी जिसके बाद मनीष कश्यप ने संभवत कुर्की जब्ती की वजह से आज खुद को आत्मसमर्पण किया है।