LPG Cylinder Price: 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा, राजस्थान सरकार पूरे साल में 12 सिलेंडर देगी
LPG cylinder Price in Rajasthan budget 2023 : राजस्थान बजट पेश करते हुए अशोक गहलोत ने 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा कर दी है. इससे 76 लाख से अधिक परिवारों को फायदा होगा.
LPG Cylinder Price: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट 2023-24 पेश करते हुए आम आदमी को बड़ी राहत देने के लिए कई जनकल्याणकारी घोषणाएं की हैं. राजस्थान में अब गैस सिलेंडकर केवल 500 रुपये में मिलेगा. गरीब परिवारों को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री ने दिसंबर 2022 को कहा था. अब बजट पेश करते हुए उन्होंने 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा कर दी है. इस घोषणआ का फायदा राज्य के 76 लाख से अधिक परिवारों को लाभ पहुंचेगा.
राजस्थान सरकार ने रसोई गैस के सिलेंडर की कीमतों(LPG Price) को आधी से भी कम करने का ऐलान किया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री ने बजट 2023-24 पेश करते हुए कहा है कि राज्य के गरीब वर्ग के उपभोक्ताओं को सालभर में 12 रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे. बता दें कि वर्तमान में रसोई गैस के सिलेंडर की कीमत 1000 रुपये के पार पहुंच चुकी है.LPG Cylinder Price
01 अप्रैल 2023 से सस्ता गैस सिलेंडर मिलेगा
राजस्थान सरकार ने गरीब वर्ग (BPL) के लोगों को रसोई गैस सिलेंडर सस्ते दामों में देने की घोषणा की है. रसोई गैस सिलेंडर 1 अप्रैल 2023 से केवल 500 रुपये में दिया जाएगा. सरकार के इस फैसले से 76 लाख से अधिक परिवारों को रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपये में मिलने लगेगा.
गैस सिलेंडर की कीमत 540 रुपये घट जाएगी
LPG Cylinder Price,मुख्यमंत्री अशोक गहलौत ने दिसंबर 2022 में पीएम मोदी की उज्जवला योजना को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि लोगों को गैस कनेक्शन और सिलेंडर दे दिए गए लेकिन महंगी कीमत के चलते लोग सिलेंडर नहीं भरवा पा रहे हैं. सिलेंडर 1040 रुपये में मिल रहा है. वह सिलेंडर की कीमत 540 रुपये घटाकर केवल 500 रुपये में गरीब वर्ग के उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराएंगे. Rajsthan News
राजस्थान सरकार सालभर में 12 रसोई गैस के सिलेंडर देगी
तब मुख्यमंत्री ने कहा था कि रसोई गैस सिलेंडर 400 रुपये में मिलता था लेकिन भाजपा सरकार में इसकी कीमत बढ़कर 1040 रुपये पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि वह उज्जवला योजना की समीक्षा कराएंगे. गरीब वर्ग के उपभोक्ताओं को सालभर में 12 सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे, प्रति सिलेंडर कीमत 500 रुपये होगी. LPG Cylinder Price