Lenovo IdeaPad 1 भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Lenovo IdeaPad 1 India: भारत में शक्तिशाली AMD Ryzen 3 7320U प्रोसेसर के साथ पहला लेनोवो लैपटॉप IdeaPad 1 लॉन्च हुआ है। आइए जानते हैं।

हमारे WhatsApp Group मे जुड़े👉 Join Now

हमारे Telegram Group मे जुड़े👉 Join Now

Lenovo IdeaPad 1 भारत में लॉन्च

Lenovo IdeaPad 1 India: ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड लेनोवो ने भारत में शक्तिशाली AMD Ryzen 3 7320U प्रोसेसर के साथ पहला लेनोवो लैपटॉप IdeaPad 1 लॉन्च करने की घोषणा की है। काफी पतला और हल्का लॉन्च हुआ लैपटॉप ग्राहकों को बेजोड़ प्रदर्शन, प्रोडक्टिविटी और यूटिलिटी प्रदान करेगा। इसमें 15.6 इंच का डिस्प्ले, दमदार बैटरी और कई फीचर्स शामिल है। आइए लेनोवो आइडियापैड 1 के बारे में विस्तार से जानते हैं।Lenovo IdeaPad 1 भारत में लॉन्च

Lenovo IdeaPad 1 की कीमत और उपलब्धता

लेनोवो आइडियापैड 1 मिड-रेंज प्राइस कैटेगरी में आएगा, जिसकी कीमत 44,690 रुपये से शुरू होगी। लैपटॉप की बिक्री 8 फरवरी 2023 से शुरू है। आप अमेजन (Amazon) या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Lenovo.com या फिर Lenovo रिटेल स्टोर्स समेत अन्य भरोसेमंद रिटेल स्टोर्स से IdeaPad 1 को खरीद सकेंगे।Lenovo IdeaPad 1 भारत में लॉन्च

Lenovo IdeaPad 1 Specifications

  • लेनोवो आइडियापैड 1 Zen2 आर्किटेक्चर पर आधारित AMD Ryzen 3 7320U प्रोसेसर चिप को पेश करने वाले ब्रांड के पहले लैपटॉप के तौर पर फलता-फूलता है।Lenovo IdeaPad 1 भारत में लॉन्च
  • डिवाइस में AMD Radeon 610M ग्राफिक्स है जो यूजर्स को एक बेहतर अनुभव दे सकता है।
  • इस आइडियापैड में 15.6 इंच का फुल एचडी एंटी-ग्लेयर स्क्रीन डिस्प्ले है, जो 220 निट्स ब्राइटनेस के साथ है।
  • इसमें 8GB LPDDR5 रैम और 512GB SSD स्टोरेज शामिल है, जिसे 1 TB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।
  • इस डिवाइस में सबसे उन्नत ओएस विंडोज 11 का सपोर्ट मिलता है।
ये भी पढ़े :-  New tax regimes: How to use IT department’s official tax calculator to choose between old and new tax regimes

Lenovo IdeaPad 1 Features

  • फीचर्स पर गौर करें तो लेनोवो आइडियापैड 1 में तेज कनेक्टिविटी के लिए- यूएसबी 2.0 पोर्ट, यूएसबी 3.2 जेन 1 पोर्ट और यूएसबी टाइपसी 3.2 जेन 1 पोर्ट का सपोर्ट मिलता है।Lenovo IdeaPad 1 भारत में लॉन्च
  • इसमें एक हेडफोन जैक, एक एचडीएमआई 1.4 पोर्ट, एक 4-इन-1 कार्ड रीडर, एक पावर कनेक्टर, वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ v5.1 है। मालिकों को लैपटॉप में की भी सुविधा मिलेगी।Lenovo IdeaPad 1 भारत में लॉन्च
  • इसके अलावा इसमें 720p वेब कैमरा और कैमरा प्राइवेसी शटर है। इसमें एक डुअल स्टीरियो स्पीकर सेटअप है जहां प्रत्येक स्पीकर की क्षमता 1.5W है। दो माइक्रोफोन के साथ आने वाला ये लैपटॉप Dolby Atmos को सपोर्ट करता है।
  • बैटरी की बात करें तो इसमें 42Wh बैटरी सपोर्ट है जो 65W चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। इसका इस्तेमाल लगातार 14 घंटे तक किया जा सकता है। लैपटॉप के साथ 2 साल की इन-बिल्ट वारंटी मिलती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *