Lava ने की Edtech platform Doubtnut के साथ साझेदारी, छात्रों को मिलेगा 1 साल का फ्री सब्सक्रिप्शन!
Lava partnership with Edtech platform Doubtnut: भारतीय स्मार्टफोन कंपनी लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने स्वदेशी एडटेक प्लेटफॉर्म डाउटनट के साथ साझेदारी कर ली है।
Lava partnership with Edtech platform Doubtnut: डिजिटल शिक्षा और कौशल विकास के लिए भारतीय स्मार्टफोन कंपनी लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने आज यानी 20 फरवरी, सोमवार को स्वदेशी एडटेक प्लेटफॉर्म डाउटनट के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है। इसके पीछे का उद्देश्य स्मार्टफोन के जरिए स्टूडेंट्स को एक अच्छी क्वालिटी के साथ शिक्षा प्रदान करना है।Lava ने की Edtech platform Doubtnut के साथ साझेदारी
बेस्ट क्वालिटी स्टडी मटेरियल
लावा का अपकमिंग स्मार्टफोन (Lava Upcoming Smartphone) डाउटनट ऐप के साथ प्री-लोडेड आएगा, जो स्टूडेन्ट्स को क्वालिटी शिक्षा के लिए मुफ्त सब्सक्रिप्शन (Doubtnut App Free Subscription) प्रदान करेगा। इसके अलावा छात्रों को डाउटनट के इंस्टेंट डाउट सॉल्विंग प्लेटफॉर्म तक भी पहुंच प्राप्त होगी।
Lava ने की Edtech platform Doubtnut के साथ साझेदारी,पार्टनरशिप की बात करते हुए लावा इंटरनेशनल के प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड सुनील रैना ने कहा कि “डाउटनट के साथ हमारी पार्टनरशिप हमारे बड़े विजन- ‘लोगों को और अधिक करने के लिए, अधिक होने के लिए सशक्त बनाने’ के अनुरूप है। पार्टनरशिप हमें पूरे भारत में बड़ी संख्या में छात्रों तक पहुंचने में सक्षम बनाती है। इस सहयोग के साथ हम ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि युवाओं की आकांक्षाओं का पोषण और महत्व हो।”
स्टूडेंट्स को मिलेगा 1 साल फ्री सब्सक्रिप्शन
डाउटनट के संस्थापक, आदित्य शंकर ने पार्टनरशिप पर बात करते हुए कहा कि “हम लावा परिवार का हिस्सा बनकर खुश हैं, जो गर्व से भारतीय की भावना को प्रतिध्वनित करता है। हम साथ मिलकर छात्रों के जीवन को प्रभावित करने और प्रभावित करने का लक्ष्य रखते हैं, जिससे वे हमारे देश के भविष्य को आकार दे सकें। 1 साल के फ्री कोर्स सब्सक्रिप्शन के हिस्से के रूप में, छात्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों में डाउटनट के प्रीमियम कोर्स का यूज कर सकते हैं।
फोटो पर क्लिक करके पा सकेंगे सवालों का जवाब
डाउटनट ऐप छात्रों के लिए 24×7 उपलब्ध है और ऑनलाइन कोर्सों के अलावा डाउटनट की यूएसपी इंस्टेंट डाउट सॉल्विंग है, जहां छात्र सिर्फ सवाल की फोटो पर क्लिक करके अपने डाउट को दूर कर सकते हैं और इंस्टेंट वीडियो सॉल्यूशन हासिल कर सकते हैं।Lava ने की Edtech platform Doubtnut के साथ साझेदारी
9वीं से 12 कक्षा के लिए होगा कोर्स मटेरियल
लावा का अपकमिंग स्मार्टफोन 1 साल के लिए कक्षा 9वीं से 12वीं (12,000 रुपये तक की कीमत) के लिए डाउटनट की कोर्स मटेरियल की फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ प्री-लोडेड आएगा।Lava ने की Edtech platform Doubtnut के साथ साझेदारी