Kohli Vs Naveen Ul Haq: IPL 2023 मैं naveen-ul-haq को चार मैच में ही खिलाए गए हैं जिसमें उन्होंने 7 विकेट अपने नाम किए हैं। पंजाब किंग्स पर लखनऊ की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले नवीन उल हक 4 वर्ष में सिर्फ 30 रन देते हुए 3 विकेट अपने नाम किए थे।
Kohli Vs Naveen Ul Haq (RCB Vs LSG): युद्धग्रस्त अफगानिस्तान के सबसे बड़े शहर काबुल के एक डॉक्टर के घर 23 सितंबर 1999 को नवीन उल हक पैदा हुए। तालिबानी आतंकी ने देश छोड़ने पर मजबूर कर दिया और पूरा परिवार रिफ्यूजी बनकर पाकिस्तान चला गया। परिवार नहीं चाहता था कि छोटा सा बच्चा नवीन अब, बम बारूद के बीच एक पल भी समय बिताए।
हालात ठीक हुए तो दोबारा अपने घर वापसी हुई और महज 18 साल के नवीन को नेशनल अंडर 16 टूर्नामेंट में पहली बार अफगानिस्तान की जर्सी पढ़ने का पहनने का मौका मिल पाया। उम्र 15 साल ही रही होगी जब देश की अंडर-19 टीम में जगह मिली और 17 साल लगते लगते naveen-ul-haq अफगानिस्तान के लिए इंटरनेशनल डेब्यू कर चुके थे। अब 23 साल का हो चुका नवीन उल हक आईपीएल में 1 मई की रात विराट कोहली और गंभीर के बीच हुए विवाद के केंद्र में हैं।
गाली सुनने नहीं आया हूं
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पूरे विवाद के बाद नवीन उल हक ने अपनी टीम लखनऊ सुपर जेंट्स के एक साथी क्रिकेटर से कहा कि, वह भारत में आईपीएल खेलने के लिए आए हैं किसी से अपशब्द या गाली सुनने नहीं आए हैं। Kohli Vs Naveen Ul Haq मैच के दौरान नवीन कि विराट से दो बार नोकझोंक हुई। पहली बार जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे तब कोहली उन्हें शैलेश करते दिखे। तो दूसरी बार मुकाबले के बाद एंड शेक के दौरान कहासुनी देखने को मिली। दोनों ही घटनाओं का वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल है। मैच के अगले दिन विराट कोहली पर निशाना साधते हुए इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए naveen-ul-haq ने लिखा, तुम्हें वही मिला जो डिजर्व करते हो, ऐसा ही होता आया है, ऐसा ही होगा।’
यह मेरे डीएनए में है
वैसे कोहली की तरह ही नवीन का विवादों से पुराना नाता रहा है। इससे पहले साल 2020 में लंका प्रीमियर लीग के दौरान वह पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर रहे शाहिद अफरीदी से भी गिर गए थे। एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने खुद कहा था कि, अगर किसी ने मुझसे कुछ कहा तो मैं पीछे नहीं हटूंगा। मैं बचपन से ही ऐसा हूं। यह आदत मेरे डीएनए में है। अगर मैं कहूं कि कल से ऐसा नहीं करूंगा तो यह गलत होगा।Kohli Vs Naveen Ul Haq
इस चीज से नफरत थी
क्रिकेट के लिए काबुल से पाकिस्तान और द्वारा अफगानिस्तान लौटना काफी रोमांचक रहा। बड़े होते–होते नवीन भारतीय क्रिकेट के बहुत बड़े फैन बन गए। कॉल नवीन मैं भारत के हर मैच देखता था। यहीं से क्रिकेट के लिए मेरे भीतर प्यार और जुनून की शुरुआत हुई। माता-पिता सिर्फ वीकेंड में कुछ घंटे घर से बाहर क्रिकेट खेलने की इजाजत देते थे। Kohli Vs Naveen Ul Haq मैं तब विकेटकीपर बल्लेबाज हुआ करता था गेंदबाजी से तो मुझे काफी नफरत थी। टिप बॉल क्रिकेट में बैटिंग करना काफी पसंद था। मेरे बड़े के साथ मैच के दौरान काफी झगड़े होते थे।
अफरीदी, आमिर और अब कोहली
सात वनडे और 27 T20 इंटरनेशनल के एक छोटे से करियर में naveen-ul-haq शाहिद अफरीदी, मोहम्मद आमिर और अब आईपीएल में विराट कोहली जैसे दिग्गजों से टकरा चुके हैं। एक पुराने इंटरव्यू में अपने झगड़े की आदत पर उन्होंने कहा था। लोग कहते हैं कि मैं मैदान के बाहर ऐसा नहीं हूं। मैं मुस्कुराता हूं। दोस्तों से मजाक करता हूं। मैं इतना गंभीर नहीं हूं, लेकिन मैदान पर थोड़ा सीरियस होना पड़ता है चाहे फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेल रहा हूं या अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं। अगर कोई मुझसे कुछ कहता है तो मैं पीछे नहीं हटूंगा।Kohli Vs Naveen Ul Haq
विराट कोहली भी काफी अग्रेसिव खिलाड़ी हैं इससे पहले भी 2013 में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच काफी नोकझोंक हुई थी। काफी सालों बाद अब दुबारा गौतम गंभीर और विराट कोहली ग्राउंड पर दोबारा भीरते दिखे। सोशल मीडिया पर फैंस अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बहुत सारे भैंस का कहना है कि विराट कोहली भारत के ही नहीं बल्कि, दुनिया के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं और उनके साथ naveen-ul-haq का इस तरह का बर्ताव भारत कभी बर्दाश्त नहीं करेगा और हम भारतीय फैंस तो बिल्कुल ही नहीं।Kohli Vs Naveen Ul Haq
virat kohli vs naveen ul haq,naveen ul haq vs virat kohli,naveen ul haq,virat kohli fight with naveen ul haq,naveen ul haq virat kohli,virat kohli naveen ul haq fight,virat kohli,kohli vs naveen ul haq,naveen ul haq vs kohli,naveen ul haq vs virat kohli fight,virat kohli vs gautam gambhir,virat kohli naveen ul haq fight video,kohli and naveen ul haq hand shake,kohli vs naveen,kohli vs gambhir,kohli naveen ipl fight,naveen ul haq fight with kohli, Kohli Vs Naveen Ul Haq