KL Rahul Athiya Shetty Wedding: शादी की तैयारियां हुई शुरू, 23 जनवरी को लेंगे सात फेरे
बॉलीवुड का यह स्टार कपल बहुत जल्द सात फेरे लेने वाला हैं। केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं, जिसके लिए दिग्गज क्रिकेटर के घर की सजावट होने लगी हैं।
साथ ही सोशल मीडिया पर भी केएल राहुल के रेजिडेंस का वीडियो सामने आया है, जिसमें सजावट का काम चल रहा है और बिल्डिंग के बाहर लाइट्स लगाई जा रही हैं।
KL Rahul Athiya Shetty Wedding News
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 23 जनवरी को सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले में अथिया और राहुल की शादी होगी। कपल से जुड़े एक सूत्र ने शादी के बारे में बात करते हुए कहा है कि 21 जनवरी से कपल की प्री-वेडिंग रस्में शुरू होगी। इनमें कपल के करीबी दोस्त और परिवार के लोग भी शिरकत करेंगे।
इसके साथ ही सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विजेंद्र चावला ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जो केएल राहुल के घर का है। वीडियो में उनका घर सजा हुआ दिखाई दे रहा है और घर सजकर काफी खूबसूरत भी दिख रहा है।KL Rahul Athiya Shetty Wedding
उनके घर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। केएल राहुल और अथिया शेट्टी के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केएल राहुल और अथिया शेट्टी 21 से 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. सूत्रों के अनुसार हल्दी, मेहंदी, संगीत और बहुप्रतीक्षित डी-डे जैसे सभी उत्सवों के साथ केएल राहुल और अथिया शेट्टी की एक बड़ी साउथ इंडियन वेडिंग होने जा रही है.KL Rahul Athiya Shetty Wedding
बीते दिनों यह भी खबर भी आई थी कि शादी सुनील और माना शेट्टी के भव्य खंडाला होम जहान में होगी। साथ ही इस धमाकेदार शादी में कपल के परिवार और करीबी मौजूद रहेंगे.