KL Rahul-Athiya Shetty Marrige: एक-दूजे के हुए अथिया शेट्टी और केएल राहुल, क्या बोले सुनील
शादी के बाद सुनील शेट्टी ने बाहर आकर मिठाई बांटी और इसकी जानकारी दी। आप सभी को बता दें चार साल के रोमांस के बाद आज अथिया और राहुल की शादी हुई है।

KL Rahul-Athiya Married: बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल सोमवार शाम शादी के बंधन में बंध गए। अथिया के पिता व एक्टर सुनील शेट्टी से शादी समारोह के बाहर आकर यह जानकारी दी। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा शादी में कुछ फैमिली मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड्स ही शामिल हुए हैं। अब मैं फादर इन लॉ बन गया हूं। लेकिन इस रिश्ते से बीच में लॉ निकल जाना चाहिए।
मैं केवल फादर बना रहना चाहता हूं
आगे सुनील ने कहा, मैं केवल फादर बना रहना चाहता हूं। (फादर) यह काम मैं काफी अच्छा कर लेता हूं। सभी लोगों का दिल से शुक्रिया। रिसेप्शन कब होगा इस सवाल पर सुनील ने कहा कि आईपीएल के बाद इसके होने की संभावना है।जानकारी के मुताबिक शादी में कुल करीब 100 लोग ही शामिल हुए।KL Rahul-Athiya Shetty Marrige
चार साल से रोमांस
शादी के बाद सुनील ने बाहर आकर मिठाई बांटी और इसकी जानकारी दी। बता दें चार साल के रोमांस के बाद आज अथिया और राहुल की शादी हुई है। शादी सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित फार्महाउस में हुई। इसके अलावा बताया जा रहा है कि राहुल-अथिया की शादी को जितना सीक्रेट रखा गया है। उनका रिसेप्शन उतना ही ग्रैंड होगा। रिसेप्शन में राहुल और अथिया दोनों की तरफ से करीब 3 हजार से ज्यादा लोगों को निमंत्रण भेजा गया है।KL Rahul-Athiya Shetty Marrige

फिल्म इंडस्ट्री में इन लोगों को नहीं किया इनवाइट
खबरों कि मानें तो के एल राहुल और अथिया की शादी एक प्राइवेट सेरेमनी होगी, जिसमें सिर्फ उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल होंगे। इनकी शादी में लगभग 100 मेहमान ही शामिल होंगे।KL Rahul-Athiya Shetty Marrige
17 साल पुराने घर में होगी शादी
बता दें कि सुनील शेट्टी का खंडाला वाला घर का नाम जहान है जो 17 साल पुराना है। इन दोनों की शादी के समय इसमें सभी गेस्ट तो नहीं रुक पाएंगे। इसी वजह से वो फाइव स्टार होटल में रुकेंगे।KL Rahul-Athiya Shetty Marrige
जानकारी के अनुसार अथिया को सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट अमी पटेल स्टाइल करेंगी, वहीं केएल राहुल को स्टाइलिस्ट राहुल विजय स्टाइल करेंगे।KL Rahul-Athiya Shetty Marrige