Killer Robots:जापान के Robots ने 29 वैज्ञानिकों की ले ली थी जान! जब इन्हें तोड़ा गया तो खुद ही हो रहे थे रिपेयर

Killer Robots: जापानी रोबोटिक्स कंपनियां किसी अन्य देश की तुलना में कहीं ज्यादा आगे हैं और उनके तैयार किए गए रोबोट दुनिया भर में इस्तेमाल किए जाते हैं. आपको बता दें कि साल 2017 में जापान की एक नामी-गिरामी रोबोटिक्स कंपनी ने मिलिट्री के इस्तेमाल के लिए बेहद ही हाईटेक रोबोट्स को तैयार किया था. यह मामूली रोबोट्स नहीं थे बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस रोबोट से जिन्होंने कुछ ऐसा कर दिया जिसके बाद इस प्रोजेक्ट को ही बंद करना पड़ा और फिर दोबारा कभी इस प्रोजेक्ट पर काम ही नहीं हो सका.

हमारे WhatsApp Group मे जुड़े👉 Join Now

हमारे Telegram Group मे जुड़े👉 Join Now

Killer Robots

हालांकि सबूतों के अभाव में इस मामले से जुड़ी और कोई जानकारी मौजूद नहीं है ऐसे में कुछ लोग इसे फर्जी मानते हैं वहीं पर कुछ लोग इस मामले को सच मानते हैं और इसको लेकर उनमें कई तरह की बातें प्रचलित हैं.Killer Robots

Killer Robots

ऐसा कहा जाता है कि इनमें से एक रोबोट( Killer Robots) डिस्मेंटल होने के बावजूद किसी ऑर्बिटल सेटेलाइट से कनेक्ट हो जा रहा था और खुद को और भी ज्यादा मजबूत बना ले रहा था जिससे इसे हराया ना जा सके.

ये भी पढ़े :-  Indian Passport: भारतीय पासपोर्ट के साथ बिना वीजा करें इन देशों का टूर, 59 देशों में पाएं वीजा फ्री एंट्री...

Killer Robots

जानकारी के अनुसार बड़ी ही मुश्किल से इन रोबोट्स( Killer Robots)पर काबू पाया गया लेकिन उसके बावजूद भी यह रोबोट्स रुकने का नाम नहीं ले रहे थे.

Killer Robots

दरअसल टेस्टिंग के दौरान यह रोबोट्स जानलेवा बन गए और उन्होंने 29 वैज्ञानिकों की जान ले ली. इनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया गया है जिसकी बदौलत इनमें खुद ही सोचने समझने की क्षमता रहती है. यही वजह है कि इन रोबोट्स ने इतना घातक हमला किया.Killer Robots

Killer Robots

जानकारी के मुताबिक साल 2017 में तैयार किए गए चार रोबोट्स में लोगों को डरा कर ही रख दिया था. Killer Robots  इन रोबोट्स को मिलिट्री को सौंपा जाना था लेकिन टेस्टिंग के दौरान ही उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसके बाद वैज्ञानिक भी हैरान रह गए और उन्होंने दोबारा इन्हें तैयार करने के प्रोजेक्ट के बारे में विचार नहीं किया.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *