Khesari Lal Yadav New Movie: खेसारीलाल यादव ने सफेद दाढ़ी-बाल और कंधे पर बल्ला रख शेयर किया ‘गॉडफादर’ का फर्स्ट लुक तो फैन्स बोले- डिप्रेशन में डालोगे
Khesari Lal Yadav: खेसारीलाल यादव की फिल्म ‘गॉडफादर’ का उनके फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर आया है जिसकी फैन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं.
Khesari Lal Yadav New Movie: भोजपुरी के हिट मशीन सुपर स्टार खेसारीलाल यादव की ‘गॉडफादर’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. फिल्म के फर्स्ट लुक में खेसारीलाल यादव का धांसू लुक भोजपुरी सिने प्रेमियों के होश उड़ाने वाला है, जिसमें वे पकी दाढ़ी और बाल में नजर आ रहे हैं और कंधे पर उनके बैट है. खेसारीलाल यादव का यह लुक उनके फैन्स को खूब पसंद आने वाला है. भोजपुरी फिल्म ‘गॉडफादर‘ खो पराग पाटिल ने डायरेक्ट किया है. बताया जा रहा है कि फिल्म खेसारी लाल एक्शन अवतार में दिखने वाले हैं.
Khesari Lal Yadav New Movie में खेसारीलाल यादव और यामिनी सिंह स्टारर, रत्नाकर कुमार प्रस्तुत और पराग पाटिल निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘गॉडफादर’ का निर्माण टेक्नीशियन फिल्म फैक्ट्री ने किया है. फिल्म में खेसारीलाल यादव एक अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म की कहानी प्राण ने लिखी है.
खेसारीलाल यादव ने इस पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘गॉडफादर की पहली झलक. सभे कायल बा, काहे कि ई हमार भोजपुरिया स्टाइल बा. जय भोजपुरी.’ फैन्स इस फोटो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और एक फैन ने लिखा है, ‘और कितना विरोधी लोग को डिप्रेशन में डालोगे किंग भैया अपना बॉडी दिखाके फायर.’
भोजपुरी फिल्म गॉडफादर को लेकर पराग पाटिल ने कहा कि अभी तो ये शुरुआत है. आगे फिल्म से जुड़ी और भी तस्वीरें दर्शकों को हैरान करने वाली होंगी. लोगों ने जो सोचा भी नहीं होगा, उससे भी ज्यादा शानदार हमने इस फिल्म को बनाने की कोशिश की है. फिल्म का टीजर और ट्रेलर और भी धमाल मचाने वाला होगा. हम वो भो जल्द ही लेकर आएंगे.Khesari Lal Yadav New Movie ‘गॉडफादर’ हमारा एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है. उम्मीद है कि फिल्म दर्शकों को भी खूब पसंद आएगी.