20 दिनों तक ना नहाया, ना ही जी ऐशो आराम वाली जिंदगी, पागल बन खेसारी लाल यादव का हुआ ऐसा हाल!

Khesari Lal Yadav Farishta Bhojpuri Film Trailer: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने इसे एक बार फिर से साबित कर दिया है. पागल बनने के लिए एक्टर ने अपनी ऐशो आराम वाली जिंदगी को छोड़ दिया.

Khesari Lal Yadav Farishta Bhojpuri Film

हमारे WhatsApp Group मे जुड़े👉 Join Now

हमारे Telegram Group मे जुड़े👉 Join Now

Khesari Lal Yadav Farishta Bhojpuri Film: भोजपुरी सिनेमा के हिट मशीन और ट्रेंडिंग स्टार कहे जाने वाले एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) अपनी बेहतरीन गायिकी और अभिनय के लिए जाने जाते हैं. उनका कोई भी गाना या फिल्म आती है तो यूट्यूब से लेकर सिनेमाघरों तक में धमाल मचाती हैं. ऐसे में अब अपनी एक्टिंग को एक बार फिर से एक्टर ने साबित कर दिया है कि वो अपने संजिदा अभिनय के लिए जाने जाते हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म ‘फरिश्ता’ (Farishta) का ट्रेलर वीडियो रिलीज किया गया है, जिसमें एक्टर ने पागल का रोल प्ले किया है. इसमें उन्होंने अपने किरदार को जीवंत कर दिया है.

ये भी पढ़े :-  सरसों तेल हुआ सस्ता. Dhara Kachi Ghani के 1 लीटर का नया MRP हुआ जारी. बाज़ार का नया भाव जानिए

खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘फरिश्ता’ (Farishta) के ट्रेलर को वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है. फिल्म के निर्माता साउथ के प्रोड्यूसर एसएस रेड्डी हैं. उन्होंने ने साउथ से आकर भोजपुरी में एक बेहतरीन फिल्म बनाने की कोशिश की है. इसमें अपने सजे हुए अभिनय के लिए एक्टर ने खूब तारीफें बटोरी है. इसे काफी पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म के निर्देशक लालबाबू पंडित हैं जिन्होंने एक बार फिर से खेसारी को एक नए अंदाज में बड़े पर्दे पर प्रस्तुत करने का दम दिखाया है.

अगर बात की जाए खेसारी की फिल्म ‘फरिश्ता’ की तो इस फिल्म की शुरुआत एक पागल बेटे से परेशान माता-पिता के रिश्ते से होती है, जहां पिता पागल बेटे से परेशान होकर उसे अपने घर से धक्के मार कर निकाल देता है. पिता उससे बचपन से ही नफरत करता है. फिल्म का ट्रेलर सस्पेंस से भरा है. इसका हर किरदार दमदार देखने के लिए मिल रहा है. ट्रेलर में एक्शन, रोमांस और इमोशन सभी बेहतरीन देखा जा सकता है. ये फिल्म में जान डाल रहे हैं, जो कि आपको कुर्सी से बांधे रखने में मदद करेगा.

किरदार के लिए एक्टर ने छोड़ी ऐशो आराम वाली जिंदगी

खेसारी लाल यादव ने अपने इस किरदार को जीवंत करने के लिए ऐशो आराम वाली जिंदगी को ही छोड़ दिया था. फिल्म की शूटिंग लखनऊ में की गई है. किरदार में गंदा और पागल जैसा दिखने के लिए एक्टर ने बालों को भी बड़ा किया था साथ ही 20 दिनों तक नहाए तक नहीं थे. इसलिए वो पागल वाले किरदार में फिट हो पाए.Khesari Lal Yadav Farishta Bhojpuri Film

ये भी पढ़े :-  Rare Notes Sell 2023: ये वाले नोट आपके पास है तो मिलेंगे 5 से 10 लाख रूपए,यहाँ बेचें

बहरहाल, अगर फिल्म ‘फरिश्ता’ की स्टारकास्ट की बात की जाए तो इसमें एक्टर साउथ से भोजपुरी में आई एक्ट्रेस मेघा श्री (Megha Shree) और पूजा गांगुली ने लेडी लव का रोल प्ले किया है. इसके साथ ही अहम किरदारों में अमित शुक्ला, शारदा नील, प्रकाश जैश, सोनू पांडे, रिंकू भारती और खुशबू यादव भी हैं. इसका निर्माण गंगोत्री स्टूडियो कीर्ति के बैनर तले किया गया है. गाने के राइटर कृष्णा बेदर्दी हैं. कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं. इसका निर्देशन लाल बाबू पंडित हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *