Jawahar Navodaya Vidyalaya: ये है देश का टॉप सरकारी स्कूल, जानिए सालभर की फीस और सुविधाएं
Jawahar Navodaya Vidyalaya Fees Structure: जवाहर नवोदय विद्यालय की गिनती भारत के टॉप सरकारी स्कूलों में की जाती है. यह स्कूल अपनी कम फीस, बेहतरीन पढ़ाई व सुविधाओं के लिए मशहूर है. जानिए जवाहर नवोदय विद्यालय में अपने बच्चे को पढ़ाने के लिए
Jawahar Navodaya Vidyalaya Fees Structure). नवोदय विद्यालय समिति ने कक्षा 6वीं में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ा दी है. अपने बच्चे को देश के टॉप सरकारी स्कूल में पढ़ाने के इच्छुक अभिभावक अब 15 फरवरी 2023 तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं (JNV Class 6 Admission). इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
जवाहर नवोदय विद्यालय एक रेजिडेंशियल स्कूल है (Residential School), जो अपनी कम फीस और बेहतर पढ़ाई व सुविधाओं के लिए मशहूर है. इसका मुख्य मकसद देश के ग्रामीण इलाकों के टैलेंट को निखार कर सबके सामने लाना है. नवोदय विद्यालय समिति (NVS School Admission) के रेजिडेंशियल स्कूलों की सालभर की फीस कई प्राइवेट स्कूलों की कुछ महीनों से भी कम है.
नवोदय विद्यालय फीस स्ट्रक्चर
नवोदय विद्यालय में बच्चे का एडमिशन करवाने के बाद जानिए मेस, यूनिफॉर्म, स्टेशनरी आदि चीजों के लिए आपको कितनी फीस जमा करनी होगी (Jawahar Navodaya Vidyalaya Fees Structure).
जवाहर नवोदय विद्यालय के मेस की फीस (JNV Fees Structure)
1- अगर जवाहर नवोदय विद्यालय दुर्गम और खतरनाक इलाके में स्थित नहीं है तो स्टूडेंट को 9 महीनों तक 1,587 रुपये हर महीने मेस के लिए देने होंगे. हर साल लगभग 14,283 रुपये मेस फीस के तौर पर जमा करने होंगे. इसके अलावा हर महीने 353 रुपये अन्य खर्च के लिए भी देने होंगे.Jawahar Navodaya Vidyalaya
2- अगर नवोदय विद्यालय दुर्गम और खतरनाक इलाके में है तो मेस की फीस 1,852 रुपये प्रति महीना है. इस हिसाब से एक साल की मेस की फीस 16,668 रुपये हुई. अन्य खर्च के लिए हर महीने 353 रुपये की फीस अदा करनी होगी. यह फीस 9 महीने तक जमा करनी होती है.
इलाकों के हिसाब से बंटी है यूनिफॉर्म फीस (JNV Uniform Fees)
1- तटीय इलाकों में स्थित राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों (आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, ओडिशा, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, गुजरात, दमन और दीव, महाराष्ट्र, गोवा, दादर और नगर हवेली, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पुडुचेरी और लक्षद्वीप) में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की यूनिफॉर्म फीस 2400 रुपये सालाना है.Jawahar Navodaya Vidyalaya
2- ज्यादा गर्म या ज्यादा सर्द इलाकों वाले राज्यों (पंजाब, हरयाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और चंडीगढ़) में स्थित नवोदय विद्यालय के स्टूडेंट्स को 3000 रुपये सालाना यूनिफॉर्म फीस देनी होती है.
3- जिन इलाकों में बहुत ज्यादा सर्दी पड़ती है (जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, उत्तर-पूर्व क्षेत्र और हिमाचल प्रदेश), वहां स्थित नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को 3,360 रुपये सालाना यूनिफॉर्म फीस देनी होती है.
टॉयलेटरी आइटम की फीस
Jawahar Navodaya Vidyalaya, जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को रोजाना के टॉयलेट आइटम्स का इस्तेमाल करने के लिए हर साल 1200 रुपये फीस देनी होती है.
मेडिकल, बेडिंग, स्टेशनरी की फीस
1- मेडिकल खर्च के तौर पर हर स्टूडेंट को 324 रुपये सालाना फीस जमा करना अनिवार्य है.
2- स्टेशनरी के लिए सालाना फीस 918 रुपये तय की गई है.
3- बेडिंग यानी बिस्तर के लिए हर साल 720 रुपये फीस अदा करनी होती है.
4- नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के स्कूल बैग की फीस 360 रुपये है.
5- ट्रैवलिंग के लिए 216 रुपये फीस तय की गई है.