INDW vs PAKW: रेणुका ठाकुर ने पाकिस्तानी खिलाड़ी के प्राइवेट पार्ट पर दे मारी गेंद, दर्द से कराहते हुए लंगड़ाई बल्लेबाज
INDW vs PAKW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर (Renuka Thakur) अपने आक्रमक रवैया के लिए तो जानी ही जाती है। इसका मुजायरा उन्होंने आज यानि 12 फरवरी को टी20 विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में दे दिया। दोनों टीमों केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में अपने अभियान की शुरुआत कर रही थी। इसी दौरान रेणुका ठाकुर ने पाक बल्लेबाज के प्राइवेट पार्ट पर गेंद दे मारी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है।
Renuka Thakur ने दागा मिसाइल जैसा थ्रो
INDW vs PAKW दरअसल, यह घटना पाकिस्तान की पारी के पहले ही ओवर की है। भारत की ओर से इस मौके पर तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर (Renuka Thakur) गेंदबाजी करने के लिए आईं थी। इसी दौरान पाक सलामी बल्लेबाज के साथ गंभीर और साथ ही में हास्यास्पद घटना घट गई। आखिरी गेंद पर पाक बल्लेबाज जावेरिया खान ने रेणुका की ओर से फेंकी गई तेज गति की गेंद को डिफेन्स कर दिया।
INDW vs PAKW लेकिन इस दौरान वह अपनी क्रीज से थोड़ा आगे आ गई थी। जिसे देख ठाकुर (Renuka Thakur) ने तेजी से गेंद को पकड़ा और बिना कोई देरी किए तेज गति से गेंद को स्टम्प पर मारने की कोशिश की। लेकिन विकेटों की लाइन में जावेरिया खड़ी थी। जिसके कारण गेंद उनके प्राइवेट पार्ट पर लग गई। दर्द इतना ज्यादा था कि उन्होंने तुरंत बल्ला छोड़ दिया और लंगड़ा कर चलने लगीं। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो –