Indian Rupees Coin Facts:5 रुपये के पुराने सिक्कों को क्यों बंद कर दिया गया? ये थी इसके पीछे की वजह

दरअसल, 5 रुपये के पुराने वाले मोटे सिक्के की मेटल वैल्यू उसकी सर्फेस वैल्यू से ज्यादा थी, जिसकी भनक तस्करों को लग गई. जिसके बाद बड़े स्तर पर इन सिक्कों को तस्करी कर बांग्लादेश ले जाया जाने लगा था.

Indian Rupees Coin Facts

हमारे WhatsApp Group मे जुड़े👉 Join Now

हमारे Telegram Group मे जुड़े👉 Join Now

Indian Rupees Coin Facts: भारतीय करेंसी में नोट और सिक्के चलते हैं. आपने देखा होगा कि 5 का सिक्का कई तरह का होता है. एक पुराने वाला मोटा सिक्का होता है और एक इसके बाद आया सुनहरे रंग का पतला सिक्का. पिछले कुछ समय में आपने इस बात पर जरूर गौर किया होगा कि 5 रुपये के पुराने मोटे सिक्के आने बंद हो गए हैं.  Indian Rupees Coin Facts आसान शब्दों में कहें तो पुराने 5 रुपये के सिक्के पिछले कई सालों से बनने बंद हो गए हैं. केवल बाजार में जो सिक्के बचे हैं, वही चल रहे हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों किया गया? क्यों इन सिक्कों के बंद करके नई तरह के सिक्के बनाए गए? दरअसल, इसके पीछे एक बहुत बड़ी वजह थी. आइए जानते हैं वो वजह क्या थी…

सिक्कों से बनाते थे ब्लेड

Indian Rupees Coin Facts दरअसल, 5 रुपये के पुराने सिक्के काफी मोटे होते थे, लिहाजा इन सिक्कों को बनाने में भी ज्यादा मेटल लगती थी. ये सिक्के जिस मेटल से बने हुए थे, दाढ़ी बनाने वाला ब्लेड भी उसी मेटल से बनाया जाता है. जब कुछ लोगों को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने इसका गलत फायदा उठाना शुरू कर दिया.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *