Indian Cricket Team: इंडियन टीम के इस खिलाड़ी को मैन ऑफ द सीरीज नहीं मिलने पर गुस्साए गौतम गंभीर, लगाए पक्षपात के आरोप!
भारत ने तीसरे और अंतिम वनडे मैच में श्रीलंका को 317 रनों से हराकर इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की और साथ ही तीन मैचों की सीरीज में 3–0 से क्लीन स्वीप किए. वनडे क्रिकेट में इससे पहले रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम था, जिसने 2008 में आयरलैंड को 290 रनों से हराया था. लेकिन अब भारत रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की है भारत श्रीलंका को 317 रनों से हराया है.Indian Cricket Team
Gautam Gambhir: टीम इंडिया के पूर्व सलामी क्रिकेटर गौतम गंभीर ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज को लेकर पक्षपात के आरोप लगाए हैं. दरअसल उनका कहना है कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को विराट कोहली के साथ मैन ऑफ द सीरीज चुना जाना था. लेकिन उन्हें मैन ऑफ द सीरीज नहीं चुना गया.Indian Cricket Team