Holi Smartphone Safety Tips: अब होली खेलते समय भी खूब करें फोन का यूज, बस पहले अपना लें ये आसान टिप्स

Holi Smartphone Safety Tips: होली पर खासतौर से रंगों का इस्तेमाल किया जाता है। सूखा रंग, पानी वाला रंग और रंगों के गुब्बारे होली पर काफी लोग इस्तेमाल करते हैं। इस मौज-मस्ती को सिर्फ अपनी आंखों में कैद करना भी कहां अच्छा लगता है। इसलिए हम अपने फोन से फोटो या वीडियो के जरिए इस लम्हें को कैद कर लेते हैं।

हमारे WhatsApp Group मे जुड़े👉 Join Now

हमारे Telegram Group मे जुड़े👉 Join Now

Holi Smartphone Safety Tips

Holi Smartphone Safety Tips हालांकि, होली (Holi Tips) खेलने के बाद अगर हमारे फोन में खराबी आ जाती है या फिर पानी चला जाता है तो पछतावे के सिवा हमारे पास कुछ बचता नहीं है। इस तरह का पछतावा आपको ना हो और आप बिंदास रंगो-पानी के साथ अपनी होली (Holi 2023 Smartphone Protection Tips) माना सकें वो भी फोन का इस्तेमाल करते हुए इसलिए आज हम आपके लिए होली स्मार्टफोन सेफ्टी टिप्स (Holi Smartphone Safety Tips in Hindi) लेकर आए हैं।

वाटरप्रूफ कवर का करें यूज (Use Waterproof Cover)

होली के दिन अगर आप फोन का इस्तेमाल करना चाहते हैं वो भी ऐसे कि इसमें कोई खराबी ना आ सके तो इसके लिए वाटरप्रूफ कवर का इस्तेमाल करना ना भूलें। ये एक ऐसा कवर है जिसके जरिए पानी से फोन को सुरक्षित रखा जा सकता है।

ये भी पढ़े :-  Bank FDs for senior citizens: ये 5 बैंक दे रहे हैं SBI, HDFC, ICICI से बेहतर ब्याज, वरिष्ठ नागरिकों के लिए खास मौका

आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से खरीद सकते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 100 रुपये से शुरू है। आप वाटरप्रूफ कवर का इस्तेमाल करके अपने फोन को पानी से सुरक्षित रख सकते हैं। पानी के साथ आप रंगों से भी फोन को बचाए रख सकते हैं।

ग्लास बैक कवर करें यूज (Use Glass Back Cover)

वाटरप्रूफ कवर के साथ ही आप चाहें तो ग्लास बैक कवर भी यूज कर सकते हैं। इससे आपका फोन अधिक सुरक्षित हो सकता है। होली खेलने से पहले अपने फोन में ग्लास बैक कवर को लगवा लें। होली के दौरान स्मार्टफोन को पानी और रंगों से सुरक्षित रखा जा सकेगा। आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 300 रुपये है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *