Funny Jokes: जीजा और साली के मजेदार जोक्स पढ़कर नहीं कंट्रोल होगी हंसी, पढ़िए मजेदार चुटकुले
Funny Jokes: हंसने से मानसिक तनाव और चिंता दूर होती है। इससे आपका मन प्रसन्न रहता है। मानसिक तनाव और बीमारियों से दूर रहना है, तो आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लीजिए। इसीलिए हम आपके लिए ऐसे वायरल जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो देर किस बात की, आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर…
एक चूहा शराब के गिलास में गिर गया…
वहां से एक बिल्ली गुजर रही थी।
चूहे ने बिल्ली से कहा- मुझे यहां से बाहर निकाल दो, फिर चाहे मुझे खा लेना।
बिल्ली ने गिलास में लात मारी और गिलास गिरा दिया। चूहा निकलकर भागा और बिल में घुस गया।
बिल्ली बोली- झूठे, धोखेबाज, तुम तो कह रहे थे मुझे निकाल दो, फिर चाहे बेशक मुझे खा लेना।
चूहा मुस्कुराया और बोला- नाराज मत होना, उस वक्त मैं नशे में था।
Funny Jokes
आज पता चल गया- साली आधी घरवाली इस मुहावरे का अर्थ
साली जीजा से- साली आधी घरवाली इस मुहावरे का अर्थ बताओ?
जीजा- ये वो स्कीम है जो दूल्हे को बताई जाती है, लेकिन दी नहीं जाती।
Funny Jokes
गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे 1000 रुपये की जरूरत है।
बॉयफ्रेंड- कर दी न छोटी बात, पगली यह ले 10 रुपये।
अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स ले आ।
गर्लफ्रेंड बेहोश
Funny Jokes
पप्पू पर बिजली का तार गिर गया।
पप्पू तड़प तड़प के मरने ही वाला था कि अचानक…
उसे याद आया बिजली तो 2 दिन से बंद है।
वापस उठकर, हंसते हुए बोला, साला याद नहीं आता तो मर ही जाता!
Funny Jokes
संता- शराब पी कर एक साधू से टकरा गया।
साधू गुस्से में- ऐ मूर्ख, मैं तुझे श्राप देता हूं…
बीच में रोकते हुए संता- रुकिए महाराज,
मैं एक ग्लास लेके आता हूं !!!
एक आदमी डॉ. के पास चेकअप कराने गया
डॉ. ने कहा- आपको आराम की सख्त आवश्यकता है।
नींद की गोली दे रहा हूं, बीवी को खिला देना।
लड़की वाले- लड़का शराब पीता है क्या?
लड़के वाले– जी बिलकुल पीता है और रोज पीता है।
लड़की वाले- इसका मतलब अच्छा कमाता है, हमारी तरफ से ये रिश्ता पक्का।
रिश्ता वही, सोच नई।