E-Bike: आ गई ऐसी साइकिल जो खुद बदलेगी गियर, चलते हुए चार्ज होगा लैपटॉप और मोबाइल, जानें डिटेल

E-Bike

E-Bike में 460 W की क्षमता की बैटरी दी गई है। इंजन 40 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें ई-लॉक, थेफ्ट अलर्ट, फाइंड माय बाइक है।

हमारे WhatsApp Group मे जुड़े👉 Join Now

हमारे Telegram Group मे जुड़े👉 Join Now

इंडियन मार्केट में ई बाइक का चलन बढ़ा है। इसी कड़ी में Acer कंपनी ने अपनी E Bike ebii बनाई है। कंपनी ने इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक के इस्तेमाल से धांसू फीचर दिया है। इससे सड़क, स्पीड के अनुसार साइकिल स्वयं ही गियर बदल लेगी।

हादसे से बचाने के लिए सेंसर

E-Bike में लैपटॉप और फोन को चार्ज करने के लिए भी सुविधा दी गई है। EBii इलेक्ट्रिक साइकिल में सेंसर लगाए गए हैं जो आसपास किसी शख्स या वस्तू के अधिक पास होने पर आपको ऑडियो अलर्ट करेंगे। ट्यूबलेस टायर के अलावा साइकिल में एल्युमिनियम अलॉय फ्रेम है। साइकिल में पैंडल और बैटरी दोनों से चलाने का ऑप्शन है।

साइकिल का वजन महज 16 किलो है

E-Bike में 460 W की क्षमता की बैटरी दी गई है। इंजन 40 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें ई-लॉक, थेफ्ट अलर्ट, फाइंड माय बाइक, रियर रडार आदि फीचर्स हैं। इस इलेक्ट्रिक साइकिल का वजन महज 16 किलो है। साइकिल 25 mph की टॉप स्पीड देती है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह 110 किलोमीटर तक चलती है। महज 2.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। फिलहाल कंपनी ने ई बाइक के ग्राहकों को डिलीवरी डेट और कीमत के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *