DA Hike: किसानों के बाद अब सरकारी कर्मचारियों की बारी, 24 घंटे बाद सैलरी में छप्परफाड़ बढ़ोतरी का ऐलान

DA Hike: केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर है। 24 घंटे बाद महंगाई भत्ते और राहत में छप्परफाड़ बढ़ोतरी के ऐलान के आसार हैं…

हमारे WhatsApp Group मे जुड़े👉 Join Now

हमारे Telegram Group मे जुड़े👉 Join Now

DA Hike

DA Hike: होली से पहले किसानों को प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से सौगात मिल चुका है और अब केंद्रीय कर्मचारी और पेंशर्नस की बारी है। केंद्रीय कर्मचारियों की कल यानी एक मार्च को झोली भरने वाली है। मोदी सरकार बुधवार को केंद्रीय कर्मचारी के महंगाई भत्ते और पेंशर्नस के महंगाई राहत में बढ़ोतरी का बड़ा ऐलान कर सकती है। यानी देश के 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के बाद अब एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स की होली से पहले झोली भरने वाली है। यानी इनकी सैलरी और पेंशन में छप्परफाड़ इजाफा होने के आसार हैं।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक मार्च बुधवार यानी कल केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होने जा रही है मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार इस बैठक में केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों महंगाई भत्ते (DA Hike) और पेंशनर्स के महंगाई राहत में बढ़ोतरी पर मुहर लगा सकती है। अगर ऐसा होता है कि होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का बड़ा तोहफा मिल सकता है। इतना ही नहीं सबकुछ ठीक रहा तो 31 मार्च तक कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी और पेंशनर्स के बढ़ा हुआ पेंशन भी मिल सकता है। इसके साथ जनवरी और फरवरी महीने के एरियर का पैसा भी उनके खाते में आ सकता है।

ये भी पढ़े :-  Old Notes sell 786 सीरियल नंबर दर्ज वाले पुराने नोट आप को बना सकते है फखीर से अमिर, देखिये कही ये नॉट आप ने भिखारी को तो नहीं दे दिया

4 फीसदी तक बढ़ोतरी के आसार 

श्रम मंत्रालय की ओर से दिसंबर 2022 के AICPI के आंकड़े भी आ गए हैं। इससे लगता है कि डीए (DA Hike) और डीआर में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि श्रम मंत्रालय की ओर से जारी दिसंबर 2022 के AICPI के जो आंकड़े आ गए हैं, वो नवंबर के मुकाबले गिरे हैं। AICPI के जो आंकड़े में जुलाई से नवंबर तक लगातार बढ़ोतरी हुई थी। लेकिन दिसंबर में AICPI के आंकड़े थोड़ी गिरावट देखी गई है। द‍िसंबर का आंकड़ा नवंबर के मुकाबले ग‍िरकर 132.3 प्‍वाइंट पर पहुंच गया है। अक्‍टूबर और नवंबर में यह आंकड़ा 132.5 प्‍वाइंट पर था वहीं स‍ितंबर में 131.3, अगस्‍त में 130.2 और जुलाई में 129.9 था। हालांकि इसके बाद भी महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी के आसार जाताए जा रहे हैं।

महंगाई भत्ता 38 से 42 फीसदी हो जाएगा 

जनवरी 2023 के लिए महंगाई भत्ते ((DA Hike)) का ऐलान अमूमन होली से पहले होता है। अगर महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो केंद्रीय कर्मचारियों का महंगा मौजूदा 38 फीसदी से बढ़कर 42 प्रतिशत हो जाएगा। सितंबर 2022 में डीए में चार फीसदी की बढ़ोतरी के बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों के नए साल में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इतजार है। 

90,720 रुपये तक बढ़ जाएगी सैलरी

गौरतलब है कि केंद्रीय कर्मचार‍ियों (7th Pay Commission) को फ‍िलहाल 38 फीसदी के ह‍िसाब से डीए का भुगतान हो रहा है। यद‍ि इसमें 4 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो यह बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगा। इसके बाद 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी वालों का सालाना महंगाई भत्ता बढ़कर 90,720 रुपये हो जाएगा। मौजूदा महंगाई भत्ते से अंतर की बात करें तो सैलरी में हर महीने 720 रुपये और सालाना 8640 रुपये की बढ़ोतरी होगी। 

ये भी पढ़े :-  OnePlus 11 5G: 50MP का कैमरा और पावरफुल बैटरी के साथ लॉन्च, कीमत बस इतनी सी

एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारी और पेंशनर्स को होगा फायदा

 गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर से महंगाई भत्ते ((DA Hike)) में बढ़ोतरी से देश के करीब 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनधारकों को फायदा होगा। सरकार ने साल की शुरुआत में डीए 3 फीसदी बढ़ाया था जिसके बाद महंगाई भत्ता 38 फीसदी हो गया था। फिर 3 फीसदी डीए बढ़ने से महंगाई भत्ता बढ़कर 41 फीसदी हो जाएगा।

 महंगाई भत्ते में साल में दो बार होता है संशोधन

दरअसल केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते ((DA Hike)) को साल में दो बार संशोधित किया जाता है। पहला जनवरी से जून तक दिया जाता है, जबकि दूसरा जुलाई से दिसंबर तक आता है।आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तय करने में एआईसीपीआई (AICPI) इंडेक्‍स का अहम रोल रहता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *