Budget 2023 : बजट में किसानों के लिए है क्या खास? क्या 8,000 हुई सम्मान राशि, MSP पर क्या हुआ?
Budget 2023:– वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश कर दिया है. बजट में किसानों के कोई ऐसी घोषणा नहीं की गई है, जिससे पैसा सीधे किसान की जेब में आए. पीएम किसान सम्मान पर बजट में क्या रहा और MSP पर क्या है?
वित्त मंत्री के पिटारे से किसानों के लिए आज कई घोषणाएं निकली हैं. बजट में सरकार का फोकस कृषि के बुनियादी ढ़ांचे को मजबूत करने, कृषि में तकनीक को बढ़ावा देने और प्राकृतिक खेती की ओर किसानों का रूझान बढ़ाने पर रहा है. हालांकि, बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि में बढ़ोतरी और एमएसपी को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई हैं.Budget 2023
Budget 2023 में अगले तीन साल में देश के 1 करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती के गुर सिखाए जाएंगे. देश में 10 हजार बायो इनपुट रिसर्च सेंटर स्थापित होंगे. माइक्रो फर्टिलाइजर की उपलब्धता बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा. रासायनिक खाद के संतुलित उपयोग को बढ़ावा देने के लिए पीएम-प्रणाम योजना (PM Promotion of Alternate Nutrients for Agriculture Management Yojana) की शुरुआत होगी. गोबर धन स्कीम (Gobar-Dhan-scheme) के तहत ₹10,000 Cr खर्च किये जायेंगे.
Budget 2023 के द्वारा किसानों को सरकार अब आगे ज्यादा कर्ज देगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कृषि क्षेत्र के लिए कर्ज के लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा. पशुपालन, मछलीपालन के क्षेत्र में कर्ज देने की रफ्तार बढ़ाई जाएगी.
मछली पालन के लिए सब-स्कीम के तहत 6,000 करोड़ की राशि का आंबटन हुआ है. बागवानी उत्पादन बढ़ाने के लिए 2,200 करोड़ की राशि का आंबटन किया गया है.