BPSC 68 वीं पीटी देने वालों के लिए एक्सपर्ट राय:वन लाइनर पढ़ रहे हैं तो फंसेंगे, प्रश्नों में मैचिंग बढ़ाए जा सकते हैं इसलिए तुलनात्मक अध्ययन करें
BPSC 68 वीं पीटी देने वालों के लिए एक्सपर्ट राय : चर्चित बिहार लोक सेवा आयोग, 68 वीं पीटी की परीक्षा 12 फरवरी को ले रहा है। यह परीक्षा कई मायने में खास होने वाली है। आयोग पहली बार निगेटिव मार्किंग के तहत परीक्षा ले रहा है। चार प्रश्न गलत होंगे तो एक नंबर काट लिए जाएंगे। हालांकि छात्रों की मांग रही की निगेटिव मार्किंग करना हो तो करें लेकिन साथ ही E ऑप्शन को आयोग हटाए। लेकिन आयोग E ऑप्शन को हटाए बिना पीटी की परीक्षा ले रहा है। बीपीएससी की 67 वीं पीटी परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक हुआ था और इस कारण सभी केन्द्रों की परीक्षा रद्द कर पुनर्परीक्षा ली गई। इसके बाद परीक्षा में बदलाव के लिए आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कई बदलाव परीक्षा पद्धति से लेकर प्रश्न पत्र तैयार करने और परीक्षा को फूलप्रूप कर रहे हैं। आयोग की पीटी परीक्षा में एक बार फिर से सबसे बड़ा चैलेंज यही होगी कि कोई भी प्रश्न गलत नहीं पूछा जाए और किसी की मार्किंग गलत उत्तर पर न हो, परीक्षा के बाद प्रश्न नहीं हटाने पड़ें !BPSC 68 वीं पीटी देने वालों के लिए एक्सपर्ट राय
यूपीएससी पैटर्न अपनाने का झुकाव
BPSC 68 वीं पीटी देने वालों के लिए एक्सपर्ट राय : बीपीएससी पीटी के कई अभ्यर्थियों को डर सता रहा है कि आयोग न जाने किस तरह से इस बार प्रश्न सेट करेगा ? आयोग मजबूती से टेस्ट लेने जा रहा है इसलिए इसका खुलासा परीक्षा से पहले होगा भी नहीं कि किस तरह से प्रश्न सेट किए जाएंंगे ! लेकिन आयोग जिस तरह से तैयारी कर रहा है उससे साफ अनुमान है कि वह प्रश्नों को यूपीएससी परीक्षा की तर्ज पर ले जा रहा है।
वन लाइनर पढ़ेंगे तो फंस जाएंगे
BPSC 68 वीं पीटी देने वालों के लिए एक्सपर्ट राय : पटना के गंगा घाट किनारे यूपीएससी- बीपीएससी परीक्षाओं की तैयारी करवा रहे पूर्व आईएएस अरुण कुमार से हमने बात की। अरुण कुमार कहते हैं कि इस बार नए कलेवर में पीटी की परीक्षा होगी। यह टफ हो सकती है निगेटिव मार्किंग के साथ। लेकिन निगेटिव मार्किंग से घबड़ाना नहीं है क्योंकि यह सभी के लिए है। वे टफ सवालों को बनाने के टिप्ट देते हुए कहते हैं कि जैसे कि सूर्य कुंड कहां है? यह सीधा सवाल है और इसका सीधा उत्तर है सूर्यकुंड राजगीर में है।BPSC 68 वीं पीटी देने वालों के लिए एक्सपर्ट राय
लेकिन जब मैचिंग बढ़ा दिए जाएं और कहा जाए कि कौन सा करेक्ट मैच कर हा है- सूर्य कुंड , ब्रह्म कुंड , रामेश्वर कुंड। इसलिए आपको सभी कुंड के बारे में जानकारी होनी चाहिए। या आपको जलधारा के बारे में सवाल पूछा जाए कि धुआं कुंड, माझर कुंड जलप्रपात कहां है? आप बता देंगे रोहतास। लेकिन जब इसे मैं जोड़ूंगा और तीन-चार जलप्रपात के बारे में पूछूंगा और जिला लिखाऊंगा तो आप गलत कर बैठेंगे। इसी तरह पूछें कि कौन सी नदियां महाभारत श्रेणी की हैं तो बताना आसान है।BPSC 68 वीं पीटी देने वालों के लिए एक्सपर्ट राय लेकिन जब जिला के द्वारा जोड़ूं तो कठिन हो जाएगा। कहने का मतलब यह कि आप लिख कर मेंस की तरह पढ़ लेते हैं और चैप्टर को ठीक रखते हैं तो जवाब देना आसान हो जाएगा। वन लाइनर पढ़ेंगे तो फंस जाएंगे। मुख्य परीक्षा के लिए पढ़िए और पीटी निकालिए। बीपीएससी को मुख्य परीक्षा के दृष्टिकोण से पढ़े हुए स्टूडेंट पीटी में चाहिए जो सिलेबस को ठीक से समझ चुके हैं। BPSC 68 वीं पीटी देने वालों के लिए एक्सपर्ट राय
पहले क्या होता था
BPSC 68 वीं पीटी देने वालों के लिए एक्सपर्ट राय : अब तक बीपीएससी पीटी में यही होता रहा है कि बैंक, रेलवे आदि परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र-छात्रा भी पास कर जाते थे और मेंस में ठीक से कॉपी नहीं लिख पाते थे। ऐसे अभ्यर्थी पीटी में उन परीक्षार्थियों को कड़ी टक्कटर देते थे जो मेंस की तैयारी अच्छी तरह से करते थे। वजह यह कि पीटी की परीक्षा में सीधे रटंत सवाल होते थे। कॉन्सेप्ट वाले सवाल कम होते थे। पीटी के लिए टेक्स्ट बुक पढ़ने की बहुत जरूरत नहीं पड़ती थी। गाइड काफी होते थे। लेकिन अब आयोग वैसे अभ्यर्थी को पीटी से ही तरजीह देने जा रहा है कि जो बीपीएससी के गंभीर अभ्यर्थी हैं और मेंस की तैयारी भी कर रहे हैं। प्रश्न भी उसी तरह से पूछे जाने की उम्मीद है।
इस बार पीटी में 4 लाख 34 हजार 661 अभ्यर्थी
बता दें कि 68 वीं पीटी बिहार के सभी 38 जिलों में 805 परीक्षा केन्द्रों पर ली जानी है जिसमें 434661 अभ्यर्थी हैं। इस बार सीट कम होने की वजह से आवेदन भी कम आए हैं। पिछली बार 67 वीं पीटी में छह लाख आवेदन आए थे। इस बार कुल पदों की संख्या 324 है। पहली बार आयोग दिव्यांग परीक्षार्थियों की परीक्षा होम सेंटर में ले रहा है। साथ ही परीक्षा केन्द्र पर एक जगह बैठाकर उनकी परीक्षा ली जाएगी। दिव्यांग अभ्यर्थियों की संख्या 7 हजार है और महिला अभ्यर्थियों की संख्या डेढ़ लाख।
उन बदलावों को जान लीजिए जो 68 वीं पीटी में किए जा रहे हैं
BPSC 68 वीं पीटी देने वालों के लिए एक्सपर्ट राय : – 68 वीं पीटी में निगेटिव मार्किंग के तहत नंबर दिए जाएंगे। यानी चार प्रश्नों के उत्तर आप गलत करेंगे तो एक नंबर काट लिए जाएंगे। – इस बार परीक्षार्थियों को 9.30 बजे पूर्वाह्न से ही इंट्री दी जाएगी। परीक्षा शुरु होने के एक घंटा पूर्व प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। – परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पूर्व यानी साढ़े 11 बजे पूर्वाह्न दो वरीय वीक्षकों और जिला दंडाधिकारी द्वारा प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक की उपस्थिति में केन्द्राधीक्षक क्वेश्चेन बुकलेट की सील्ड स्टील बॉक्स को परीक्षा केन्द्र के किसी कक्ष में अभ्यर्थियों के समक्ष खोला जाएगा। BPSC 68 वीं पीटी देने वालों के लिए एक्सपर्ट राय : इसकी वीडियोग्राफी भी होगी। – प्रश्न पुस्तिका की TES बैग किसी भी परिस्थिति में केन्द्राधीक्षक द्वारा नहीं खोला जाएगा। यह परीक्षा कक्ष में परीक्षर्थियों के सामने 11.50 बजे पूर्वाह्न खोला जाएगा।
इसके बाद 11.30 बजे पूर्वाह्न से प्रश्न पुस्तिका का वितरण कर 12.00 बजे परीक्षा शुरू करने की घंटी बजायी जाएगी। – इस बार दिव्यांग अभ्यर्थियों का होम सेंटर, महिलाओं की तरह ही दिया जा रहा है। ऐसे अभ्यर्थियों के लिए स्क्राइब की व्यवस्था मांगे जाने पर केन्द्राधीक्षक द्वारा स्क्राइब उपलब्ध कराए जाएंगे। स्क्राइब इंटर स्तर का होगा। सभी दिव्यांग अभ्यर्थियों को 40 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। – किसी तरह के अवांक्षित गजट आदि लाने वालों को 5 साल के लिए परीक्षा से डिबार किया जाएगा। – रियूमर फैलाने वाले अभ्यर्थियों को तीन साल के लिए और कदाचार में संलिप्त पाए जाने वाले अभ्यर्थियों को पांच साल के लिए परीक्षा से डिबार किया जाएगा। इसकी सूचना बाकी सभी पीसीएस सहित यूपीएससी को भी बिहार लोक सेवा आयोग देगा।BPSC 68 वीं पीटी देने वालों के लिए एक्सपर्ट राय