Bihar Udyog Vibhag New Yojana 2022: बिहार उद्योग विभाग नई योजना मिलेगा हर महीने 2500 रूपये, ऐसे करे आवेदन

Bihar Udyog Vibhag New Yojana 2022: बिहार उद्योग विभाग नई योजना मिलेगा हर महीने 2500 रूपये, ऐसे करे आवेदन

हमारे WhatsApp Group मे जुड़े👉 Join Now

हमारे Telegram Group मे जुड़े👉 Join Now

Bihar Udyog Vibhag New Yojana 2022: बिहार सरकार के तरफ से एक बहुत ही अच्छी अपडेट निकाली गयी है | जिसमे बिहार उद्योग विभाग के नियंत्रणाधीन उपेन्द्र महारथी सिल्प अनुसंधान संस्थान पाटलिपुत्र ,के द्वारा एक ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया जा रहा है |बिहार उद्योग विभाग के तहत युवाओं को संस्थान के माध्यम से अलग अलग प्रकार के कुल 17 शिल्प में ट्रेनिंग दिया जाएगा | यह ट्रेनिंग युवाओं को विल्कुल निःशुल्क दिया जाएगा | इस योजना के तहत सभी युवाओ को प्रति महिना प्रोत्साहन राशी भी प्रदान की जायेगी |

Bihar Udyog Vibhag New Yojana  के अंतर्गत लाभ लेने के लिए आवेदन शुरू कर दिए गए हैं | ऐसे में जो भी छात्र एवं छात्रा इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते हैं वे ऑफलाइन के माध्यम से जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं | बिहार उद्योग विभाग में आवेदन करने के लिए तिथि निर्धारित कर दी गयी है | इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए किस किस चीज की जरुरत पड़ेगी जैसे -आवेदन करना ,आवेदन शुल्क ,शैक्षिणिक योग्यता ,और जरुरी डाक्यूमेंट्स के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं |

ये भी पढ़े :-  Pradhan Mantri Awas Yojana in Hindi: PMAY में आपको क्या जानने की आवश्यकता है?

Bihar Udyog Vibhag New Yojana 2022: बिहार उद्योग विभाग नई योजना मिलेगा हर महीने 2500 रूपये

Bihar Udyog Vibhag New Yojana 2022

Post Name Bihar Udyog Vibhag New Yojana
Post Date 23/11/2022
Post Type  Sarkari Yojana
Scheme Name Bihar Udyog Vibhag New Yojana
Duration of the course 6 Months
Apply mode Offline
Stipend + Hostel  Rs 2500/-
Official website https://umsas.org.in/

Bihar Udyog Vibhag New Yojana

बिहार उद्योग विभाग के तहत भारतीय संस्कृति की कला और शिल्प के माध्यम से जागरूकता पैदा करना है | इस प्रकार छात्र संस्कृतियों और समय में कलाकृतियों और छवियों को महत्त्व देना और उनकी सराहना करना सीखेंगे | यह योजना डिजाइन, कला और शिल्प में अनुभव उन्हें अपने और दूसरों के काम पर गंभीर रूप से प्रतिबिंबित करने में सक्षम बनाता है |

बुद्धिमानी और रचनात्मक रूप से काम करे हुए डिजाइनरों और कलाकारों की तरह अभिनय करना और सोचना सीखेंगे | वे सभी छात्र एवं छात्राएं कला के माध्यम से बिरासत के संरक्षण के बारे में जानेंगे |लाखो साल पहले रहने वाले लोगों के बारे में अब हमारे पास बहुत सारी जानकारी पूरी तरह से कला और शिल्प के माध्यम से आई है जिसके हमलोग बिहार उद्योग विभाग योजना के अंतर्गत जानेगे |Bihar Udyog Vibhag New Yojana 2022

Bihar Udyog Vibhag New Yojana Important dates

बिहार उद्योग विभाग में आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी जिसमे आवेदन करने की अंतिम तिथि 15/12/2022 के शाम 5 बजे तक निर्धारित की गयी है ,वही वाक-इन-इंटरव्यू की तिथि 21/12/2022 को निर्धारित की गयी है |

  • आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 15/12/2022 ( 5 : 00 PM)
  • वाक-इन-इंटरव्यू :- 21/12/2022 (10 : 30 AM)
ये भी पढ़े :-  Sauchalay Online Registration 2022 – फ्री शौचालय के लिए ऐसे करें आवेदन

Bihar Udyog Vibhag New Yojana 2022

Bihar Udyog Vibhag New Yojana Course Fee

बिहार उद्योग विभाग में कोर्स करने के लिए आवेदकों को किसी भी प्रकार की आवेदन शुल्क नही लिया जाएगा | आवेदन फीस बिलकुल निःशुल्क रखी गयी है |Bihar Udyog Vibhag New Yojana 2022

  • आवेदन फीस : निःशुल्क

Bihar Udyog Vibhag New Yojana Duration of the course

बिहार उद्योग विभाग में कोर्स करने के लिए आवेदकों को 1 वर्ष में दो सत्र चलेंगे जिसमे प्रत्येक सत्र 6 महिना का होगा | जो जनवरी से जून सत्र और जुलाई से दिसम्बर सत्र चलेंगे |Bihar Udyog Vibhag New Yojana 2022

  • सत्र :- 6 माह /6 माह (जनवरी से जून सत्र और जुलाई से दिसंबर सत्र)

Bihar Udyog Vibhag New Yojana इस कोर्स के फायदे

  • बिहार उद्योग विभाग के अंतर्गत कोर्स करने के लिए छात्र एवं छात्राओं को 1000 /- रूपये प्रति महिना के हिसाब से प्रोत्साहन  राशी प्रदान किया जाएगा |
  • इस योजना के अंतर्गत पटना नगर निगम क्षेत्र से बाहर प्रशिक्षार्थियो को छात्रावास आवंटित होने की स्थिति में भोजन औ अल्फार हेतु प्रत्येक महिना 1500/- रूपये की राशी प्रदान की जायेगी |
  • इस योजना के तहत निःशुल्क प्रशिक्षण और निःशुल्क प्रशिक्षण सामग्री प्रदान की जायेगी |Bihar Udyog Vibhag New Yojana 2022
  • पाठ्यक्रम के सफल समापन के बाद छात्र शिल्प प्रशिक्षक/शिक्षक,3 डी कलाकार , शिल्प उद्यमी/निर्यातक के लिए आवेदन कर सकते हैं |
  • भारत सरकार से कारीगर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं |
  • इस योजना के अंतर्गत डीसी -हस्तकला द्वारा आयोजित कार्यशाला में भाग ले सकते हैं |
  • आवेदक भारत में कहीं में भी बिभिन्न प्रदर्शनी में भाग ले सकते हैं |
  • पटना नगर निगम के बाहर रहने वाले छात्रों को छात्रावास आबंटित किया जाता है |
  • छात्रावास में रहने वालो को 1500/- रूपये प्रति महीना वजीफा दिया जाएगा |

Bihar Udyog Vibhag New Yojana 17 Crafts रिक्त पदों की संख्या

बिहार उद्योग विभाग में बहुत सारे कोर्स हैं जिसमे कोर्स के हिसाब से अलग अलग सीटों की संख्या निकाली गयी है जिसका सम्पूर्ण विवरण नीचे दी जा रही है |

ये भी पढ़े :-  PM Kisan 13th installment: इस दिन जारी होगी पीएम किसान की 13वीं किस्त, ऑनलाइन चेक करें अपनी डिटेल
शाखा का नाम परीक्षार्थियों की संख्या
सूत बुनाई 06
रंगाई छपाई (ब्लाक प्रिंटिंग) 10
वेणु शिल्प 10
पेपरमैशी शिल्प 08
मृण्मय (टेराकोटा) 10
एप्लिक/कशीदाकारी 15
काष्ठ लक्षण/काष्ठ खिलौना 12
टिकुली पेंटिंग 10
धर्म शिल्प 04
मधुबनी (मिथिला) पेंटिंग 20
पाषाण (स्टोन) शिल्प 12
मेटल क्राफ्ट 12
सिक्की कला 12
सेरामिक शाखा 10
मंजूषा पेंटिंग शाखा 10
सुजनी शाखा 10
गुडिया शाखा 05
कुल पदों की संख्या 176

Bihar Udyog Vibhag New Yojana Eligibility Criteria

बिहार उद्योग विभाग में आवेदन करने के लिए आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए |

  • Minimum Age :- 18 Years
  • Maximum Age : 40 Years can apply

Bihar Udyog Vibhag New Yojana Selection Process

बिहार उद्योग विभाग में आवेदन करने के लिए आवेदकों द्वारा फॉर्म जमा करने के बाद संगठन और व्यावहारिक परीक्षा के द्वारा सिलेक्शन की प्रक्रिया को पूरी की जायेगी |

Bihar Udyog Vibhag New Yojana ऐसे करे आवेदन

  • बिहार उद्योग विभाग में आवेदन करने के लिए आवेदकों को आवेदन पत्र को सही सही भरकर सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स की छायाप्रति के साथ नीचे दिए गए पते पर हाथो-हाथ , डाक अथवा E-mail के माध्यम से भेजना होगा |
  • इसके बाद आवेदकों को निर्धारित तिथि को संस्थान से सम्बंधित शाखाओ में छात्र एवं छात्राओं का व्यावहारिक एवं साक्षात्कार परीक्षा ली जायेगी |
  • साक्षात्कार के समय आवेदकों के पास सभी प्रमाण पत्र का मूल प्रति के साथ उपस्थिति अनिवार्य है |
  • आवेदकों के दिए गए पते पर आवेदन फॉर्म को भेजना होगा |
  • आवेदन भेजने का पता :- उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसन्धान संस्थान, पटना – 13

शिक्षा से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए bseresult Telegram ग्रुप को ज्वाइन करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *