Bihar News: प्रशांत किशोर बोले, तेजस्वी को बनाएं CM, इसके 2 फायदे भी गिनाए
Bihar News: PK ने कहा लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार के 25 लाख करोड़ रुपए दूसरे राज्यों में चला गया।
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (PK) ने शनिवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने तेजस्वी यादव को बिहार का CM बनाने की सलाह दी है। मीडिया में बयान देते हुए उन्होंने कहा तेजस्वी यादव को सीएम चुनने के लिए 2025 तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है। गठबंधन में राजद का सबसे बड़ा हिस्सा है। ऐसे में नीतीश कुमार को उन्हें मुख्यमंत्री बनाना चाहिए। इससे तेजस्वी को 3 साल काम करने का मौका मिलेगा और जनता को उनके प्रदर्शन के आधार पर वोट देने का हक।Bihar News: प्रशांत किशोर बोले, तेजस्वी को बनाएं CM
बिहार के 25 लाख करोड़ दूसरे राज्यों में गए
बता दें पीके की जन सुराज पदयात्रा चल रही है। यात्रा अपने 77वें दिन गुरुवार को बिहार के शिवहर पहुंची है। इसकी शुरुआत पुरनहिया से हुई। इस दौरान पीके ने कहा बिहार के मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का ऐलान कर यह स्वीकार कर चूके हैं कि जदयू और उनके चेहरे पर चुनाव जीता नहीं जा सकता। उन्होंने कहा, लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार का लगभग 25 लाख करोड़ रुपए दूसरे राज्यों में चला गया है।Bihar News: प्रशांत किशोर बोले, तेजस्वी को बनाएं CM
बिहार के 60 फीसदी युवाओं का पलायन
पीके ने आगे कहा कि दो जिलों में घूम कर मुझे पता चला कि यहां 60 फीसदी युवा रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन कर गए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में कैश डिपोजिट (सीडी) रेसियो 40 फीसदी है। जबकि देश के अग्रणी राज्यों में यह 90 फीसदी। यानी अगर बिहार में लोग 100 रुपए बैंक में जमा करते हैं तो उसमें से केवल 40 रुपए बिहार के लोग ऋण के तौर पर ले सकते हैं।
जहरीली शराब पर यह कहा था
इससे पहले पीके ने बिहार में जहरीली शराब से मौतों के मामले में कहा था कि नीतीश कुमार का सर्वनाश होना तय है। उन्होंने कहा था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जैसा संवेदनहीन इंसान मैंने नहीं देखा। मुझे अफसोस है कि वर्ष 2014 – 15 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मैंने मदद की थी। उन्होंने कहा था जब बिहार के लाखों लोग भूख से बिलबिला रहे थे और पैदल अपने घर लौट रहे थे, उस वक्त भी नीतीश कुमार अपने घर से नहीं निकले।Bihar News: प्रशांत किशोर बोले, तेजस्वी को बनाएं CM