Bihar Board Exam : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में सभी केंद्रों को मिलेंगे डाटा रहित ओएमआर जाने, आवश्यक सूचना
Bihar Board Exam 2023: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या के अनुपात में 4 डाटा रहित ओएमआर कॉपी उपस्थिति पत्रक समेत अन्य सामग्री दी जाएगी। परीक्षा के दौरान डेट आयुक्त कॉपी में मुद्रण दोष त्रुटि और अलग-अलग विसंगति पाए जाने के कारण परेशानी से निपटने के लिए यह तैयारी बिहार बोर्ड ने किए हैं।
इसके तहत सभी परीक्षा केंद्र पर शामिल हो रहे कुल परीक्षार्थियों का 4 डाटा रहित कॉपी जहां केंद्र पर उपलब्ध रहेगी वही 0.5 फ़ीसदी डाटा रहित समग्र डीईओ कार्यालय को भी उपलब्ध कराए जाएंगे बोर्ड ने निर्देश दिया है कि डाटा रहित सामग्री का उपयोग अस्मिता की स्थिति मैं किए जाएंगे यदि डाटा युक्त सामग्री उपलब्ध है तो किसी भी परिस्थितियों में इसका उपयोग नहीं किया जाएगा। बुधवार तक सभी केंद्रों को या सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं डीईओ कार्यालय को सामग्री उपलब्ध करा दिए गए हैं।Bihar Board Exam
अलग-अलग कोड से फसा मामला
विषय एक पर उनके अलग-अलग कोंड के चक्कर में मंगलवार को प्रश्न पत्र बांटने का मामला फसा रहा। इंटर परीक्षा में पहली पाली में दो संकाय के परीक्षार्थियों का हिंदी पेपर था दोनों पेपर एक था लेकिन दोनों संकाय के लिए अलग–अलग कोर्ट दिए गए थे। ऐसे में कई केंद्रों पर प्रश्न पत्र होने के बाद भी कोड के चक्कर में बिक जग उलझे रहे और इसको लेकर शिक्षा विभाग में स्थिति कंट्रोल रूम की घंटी बजती रहे।Bihar Board Exam