Bihar Board Compartmental Exam 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने कक्षा दसवीं मैट्रिक कंपार्टमेंटल कम स्पेशल परीक्षा 2023 के लिए शेड्यूल जारी कर दिए हैं। जारी शेड्यूल के अनुसार कक्षा 10 के कंपार्टमेंटल परीक्षा 2023 10 मई से शुरू होने जा रहे हैं और 13 मई 2023 तक चलेगी।
आप सभी को बता दें कि जो छात्र कक्षा दसवीं में पास नहीं कर आए थे उन छात्रों के लिए कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन मांगे गए थे। अब उन सभी छात्रों के लिए परीक्षा प्रोग्राम को जारी कर दिए गए हैं। सभी छात्र नीचे दिए गए अपने अपने प्रोग्राम को देखें और समझने का प्रयास करें।
जाने एग्जाम डिटेल्स
बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा दो पाल युवा में आयोजित किए जाएंगे। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी और दूसरी पाली की परीक्षा 2:00 बजे से शुरू होगी। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि दोनों पारियों में परीक्षा शुरू होने से पहले कम से कम 30 मिनट पहले ही छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करेंगे। उसके बाद छात्रों को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं करने दिए जाएंगे। जो भी छात्र परीक्षा देने आएंगे वे सभी छात्र अपने समय से पहले परीक्षा सेंटर पर पहुंचेंगे और अपने परीक्षा में भाग लेंगे। Bihar Board Compartmental Exam 2023
आप सभी छात्रों को बता दें कि ऐच्छिक विषय गृह विज्ञान, संगीत निर्द नृत्य, ललित कला तथा दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के संगीत विषय की प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन 6 मई से 8 मई 2023 तक किए जाएंगे। तथा साथ ही, Internal Assessment, Literacy Activity एवं प्रायोगिक परीक्षाओं से संबंधित दस्तावेज संबंधित जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में दिनांक 9 मई 2010 तक जमा कर दिए जाएंगे।
दृष्टिबाधित एवं दिव्यांगों को मिलेगी यह सुविधा
Bihar Board Compartmental Exam 2023 आप सभी छात्रों को बता दें कि सभी भाइयों में परीक्षार्थियों को 15 मिनट का समय पेपर पढ़ने के लिए दिए जाएंगे। पूर्व की भांति ही दृष्टिबाधित एवं दिव्यांग परीक्षार्थियों जो लिखने में असमर्थ हैं उन्हें जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा non-metric का स्तर के लेखक रखने की अनुमति दिए जाएंगे। इससे संबंधित सूचना समिति कार्यालय को भी उपलब्ध कराए जाएंगे। ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए निर्धारित समय में 20 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय दिए जाएंगे।
31 मई तक परीक्षा का परिणाम
समिति द्वारा इस परीक्षा का परिणाम 31 मई 2023 तक जारी करने के लक्ष्य रखे गए हैं, तकिए इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का 1 साल खराब नहीं जाए और वह इसी सत्र में उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए किसी भी शिक्षण संस्थान में नामांकन प्राप्त कर सके।
BSEB 12th Compartment Exam 2023: 12 वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड बिहार बोर्ड कक्षा 12 वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2023 का शेड्यूल जारी कर दिए हैं।Bihar Board Compartmental Exam 2023 कंपार्टमेंट कम स्पेशल परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार पूरी डेटशीट यहां देख सकते हैं।
जाने कब से शुरू होगी परीक्षा
बीएसईबी द्वारा टाइम टेबल के अनुसार इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल कम स्पेशल परीक्षा 2023 26 अप्रैल से 8 मई 2023 तक आयोजित किए जाएंगे। परीक्षा दो पारियों में आयोजित होगी पहली पाली 9:30 बजे उसे सुबह 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक। वही प्रैक्टिकल एग्जाम 20 अप्रैल से 22 अप्रैल 2023 तक आयोजित किए जाएंगे। Bihar Board Compartmental Exam 2023
परीक्षा कार्यक्रम
(माध्यमिक कंपार्टमेंटल–सह–विशेष परीक्षा, 2023)
परीक्षा की तिथि/दिन | प्रथम पाली (First Shift) | द्वितीय पाली (Second Shift) |
10.05.2023 (बुधवार) |
मातृभाषा
(101–हिंदी, 102–बांग्ला, 103–उर्दू एवं 104 मैथिली) (पूर्वाहन 9:30 बजे से अपराहन 12:45 बजे तक) |
द्वितीय भारतीय भाषा
(105–संस्कृत, 106–हिंदी, 107–अरबी, 10–फारसी एवं 109 भोजपुरी) (अपराहन 2:00 से 5:15 बजे तक) |
11.05.2023
(गुरुवार) |
112–विज्ञान (पूर्वाहन 9:30 बजे से अपराहन 12:15 बजे तक) 125–संगीत (केवल दृष्टिबाधित परीक्षाओं के लिए) |
111–सामाजिक विज्ञान (अपराहन 2:00 से 4:45 बजे तक) |
12.05.2023
(शुक्रवार) |
110–गणित (पूर्वाहन 9:30 बजे से अपराहन 12:15 बजे तक) 126–गृह विभाग (दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए) |
113–अंग्रेजी (सामान्य)
(अपराहन 2:00 से 5:15 बजे तक)
|
13.05.2023
(शनिवार) |
ऐच्छिक विषय
(114–उच्च गणित,115–वाणिज्य,116– अर्थशास्त्र,121–फारसी,122– संस्कृत,127–अरबी एवं 124–मैथिली) (पूर्वाहन 9:30 बजे से अपराहन 12:45 बजे तक) (117–ललित कला, 118–गृह विज्ञान, 119–नृत्य एवं 120–संगीत) (पूर्वाहन 9:30 बजे से अपराहन 12:15 बजे तक) |
XXXX |
- आप सभी को बता दें कि सभी पारियों में 15 मिनट का प्रारंभिक समय परीक्षार्थियों को प्रश्नों को पढ़ने और समझने के लिए दिए गए हैं। दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए पूर्व की भांति गणित के स्थान पर गिरी विज्ञान एवं विज्ञान के स्थान पर संगीत विषय की परीक्षा पुराने पाठ्यक्रम के आधार पर पूर्व बदली जाएगी। तदनुसार दृष्टिबाधित परीक्षार्थी दिनांक 11.05.2023 की प्रथम पाली में आयोजित विज्ञान विषय के बदले संगीत तथा 12.05.2023 की प्रथम पाली में आयोजित गणित विषय के बदले गृह विज्ञान की परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
- पूर्व की भांति स्पॉस्टिक (Spastic) दृष्टिबाधित एवं वैसे दिव्यांग परीक्षार्थियों जो स्वयं लिखने में असमर्थ है, जो जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा उन्हें नन मैट्रिक स्तर के लेखक रखने की अनुमति दी जाएगी एवं इससे संबंधित सूचना समिति कार्यालय को भी उपलब्ध कराई जाएगी ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए निर्धारित समय में 20 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय दिए जाएंगे।
- दोनों पालियों की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों का प्रवेश परीक्षा प्रारंभ से 30 मिनट अर्थात आधा घंटा पूर्व तक के दिए जाएंगे। प्रथम पाली की परीक्षा जो पूर्वाहन 9:30 बजे प्रारंभ होगी के लिए पूर्वाहन 9:00 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा जो अपराहन 2:00 बजे से प्रारंभ होगी के लिए अपराहन 1:30 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति दिए जाएंगे। विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं दिए जाएंगे।
वहीं बिहार बोर्ड ने 12वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं उम्मीदवार नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से अपने प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर पाएंगे।
Bihar Board Class 12 Compartment Exam 2023: एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
- बीएसईबी की आधिकारिक साइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाएं।
- पेज पर उपलब्ध कक्षा 12 कंपार्टमेंटल कम स्पेशल फॉर्म 2023 लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को आवश्यक विवरण दर्ज करना होगा और सबमिट पर क्लिक करना होगा।
- एक बार हो जाने के बाद, आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
- एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें।
- आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।