Bhojpuri Actor Pawan Singh: भोजपुरी सिंगर पवन सिंह को LIVE शो में मारा पत्थर

Bhojpuri Actor Pawan Singh
Bhojpuri Actor Pawan Singh: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार कहे जाने वाले गायक एवं एक्टर पवन सिंह को सोमवार बलिया के एक कार्यक्रम में भीड़ में किसी ने पत्थर मारा वह पत्थर पवन सिंह के गाल पर आकर लगी जिससे हुए चोटिल हो गए।

हमारे WhatsApp Group मे जुड़े👉 Join Now

हमारे Telegram Group मे जुड़े👉 Join Now

Bhojpuri Actor Pawan Singh: जैसे ही पत्थर आकर पवन सिंह के गाल पर लगा देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि काफी जोर से पत्थर उनके गाल पर लगा, जिसके बाद पवन सिंह ने मंच से है लाल करना शुरू कर दिया कि कौन उनका दुश्मन आ गया है। यदि पावर हो तो सामने आकर दिखाओ छुप के क्यों बात करते हो।

उनके साथ उनके सहयोगी ने यह भी आरोप लगाया कि यह खेसरिया के फैन हुई। जिसके बाद पूरी भगदड़ मच गई पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी तब जाकर स्थिति सामान्य हुई।

रिसेप्शन कार्यक्रम में पहुंचे थे पवन सिंह

जयपुरी घटना नगर थाना क्षेत्र के निकासी गांव की है जहां शादी के बाद रिसेप्शन था जिनमें पवन सिंह, शिल्पी राज एवं अंजना सिंह का लाइव शो भी रखा गया था कार्यक्रम में भारी संख्या में भीड़ भी उमरी थी एवं सुरक्षा के लिए कई थानों के फोर्स भी लगाए गए थे।

मिली जानकारी के अनुसार कुछ दर्शकों ने पवन सिंह को 1 गाने गाने की फरमाइश की थी जिसे पवन सिंह ने गाने से मना कर दिया था फरमाइशी गाना एक जाति विशेष पर था तभी किसी ने उन पर पत्थर फेंका जो उनके दाहिने गाल पर लगी।

छिपकर बार मत करो मुझे रोकने की ताकत नहीं

Bhojpuri Actor Pawan Singh, पत्थर लगने के बाद पवन सिंह काफी भड़क गए और कहां की यह कौन दुश्मन है जिसने मुझे पत्थर से मारा है तुम्हारे अंदर यदि ताकत है तो सामने आकर दिखाओ छिपकर बात मत करो यहां मुझे जितने चाहने वाले हैं तुम उसे झेल नहीं पाओगे तुरंत में कहां जाओगे पता नहीं लगेगा।

भीड़ ने किया बवाल तो पुलिस ने किया लाठीचार्ज

इसके बाद भीड़ काफी बेकाबू हो गई कुर्सियां आदि तोड़ने शुरू कर दी भगदड़ मच गई ऐसे में पुलिस ने लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को वहां से खदेरना शुरू कर दिया। Bhojpuri Actor Pawan Singh

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *