Bhagwan Shri Hanumanji: आज मंगलवार है पंचांग के अनुसार आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की सृष्टि तिथि आज है जो शाम 7:30 तक रहेगी आज पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र बना हुआ है मंगल ग्रह आज मेष राशि में विराजमान है और चंद्रमा का गोचर से राशि में हो रहा है आज के दिन हनुमान जी की पूजा का विशेष योग बना हुआ है किस दिन हनुमान जी की कृपा पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब मंगल अशुभ होता है तो उसे शुभ बनाने के लिए हनुमान जी की पूजा की जाती है मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी की पूजा करने से मंगल ग्रह का जो भी दोस्त होता है यह सभी दूर हो जाते हैं ज्योतिष शास्त्र में मंगल को भूमि का कारक बताया गया है इस सुबह उठाने के बाद धरती माता के पैर अवश्य सुने चाहिए छूने चाहिए इसके साथ ही माता पिता के पैर भी छूने चाहिए।
इन कामों को भूलकर भी ना करें
आज का दिन हनुमान जी को समर्पित हैं आज के दिन कुछ विशेष बातों को ध्यान में आप सभी को रखने चाहिए हनुमान जी को स्वच्छता अधिक ही पसंद है इसलिए इस दिन स्वच्छता के नियमों का कठोरता से पालन करने चाहिए मंगलवार के दिन अनुशासित जीवन शैली को अपनाने चाहिए और इन बातों को ध्यान में रखनी चाहिए–
किसी को अपमानित ना करें
मंगलवार के दिन अपने पद और शक्ति का कभी गलत प्रयोग नहीं करें दूसरों का अपमान करने से आपको ही नुकसान होगी खासतौर पर ऐसे व्यक्तियों का अपमान तो बिल्कुल भी ना करना चाहिए जो कमजोर और निर्बल हो समाज में अधिकतर लोग जो कमजोर और निर्मल होते हैं उन्हें ही दबाने का प्रयास करते हैं तो इस तरह का काम आप बिल्कुल भी ना करें ऐसे लोगों के साथ गलत सलूक करने वाले को हनुमान जी भी कठोर दंड देते हैं जिससे आपकी काफी नुकसान होगी।
बुरी आदतों से दूर रहें
मंगलवार को हर प्रकार की बुरी आदतों से काफी दूर रहने चाहिए और हनुमान जी का आश्रम करते रहना चाहिए क्योंकि इस दिन हनुमान जी आप सभी पर नजर घर आए हुए रहते हैं आज के दिन नशा नहीं करने चाहिए मांस के भी सेवन नहीं करने चाहिए साथ ही साथ जिस बिस्तर पर आप सोते हैं उस पर बैठकर भोजन भी नहीं करनी चाहिए मान्यता यह है कि ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा आपको प्राप्त नहीं होगी।
अपनी बातों को मधुर एवं अपने स्वभाव को विनम्र रखें
मंगलवार के दिन पनीर अपनी वाणी को खराब नहीं करनी चाहिए सभी लोगों से मधुरता के साथ बात करना चाहिए स्वभाव में नर्मदा का भाव बनाए रखें सभी से प्रेम करें और सभी विधि पूर्वक हनुमान जी की पूजा करें प्रकृति से प्यार करें पेड़ पौधे पशु पक्षी सभी से प्रेम करें।
हनुमान जी को कलयुग में सबसे प्रमुख देवता माने जाते हैं रामायण के सुंदरकांड और तुलसीदास की हनुमान चालीसा में बजरंगबली के चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाले गए हैं इसके अनुसार हनुमान जी का किरदार हर रूप में लोगों के लिए प्रेरणादायक है हनुमान जी के बारे में तुलसीदास लिखते हैं संकट कटे मिटे सब पीरा जो सुमिरे हनुमत बलबीरा संकट कटे सब पीरा जो सुमिरे हनुमत बलबीरा यानी हनुमानजी में हर तरह के कष्ट को दूर करने की क्षमता है आज हम आपको बता रहे हैं हनुमानजी के कुछ खास गुण इन्हें अपनाकर आप अपने सभी प्रकार के कष्ट को दूर रख सकते हैं खास बात यह है कि आपके प्रोफेशनल जीवन में भी यह गुण काफी काम आएंगे।
संवाद कौशल
सीता जी से हनुमान पहली बार रावण की अशोक वाटिका में मिले इसी कारण सीता उन्हें नहीं पहचानती थी एक वानर से श्रीराम का समाचार सुन व असंगठित भी हुई परंतु हनुमान जी ने अपने संवाद कौशल से उन्हें यह भरोसा दिला ही दिया कि वह राम के ही दूध हैं सुंदरकांड में इस प्रसंग को इस तरह व्यक्त किया गया है “कपी के वचन सप्रेम सुनि उपजा मन विश्वास। जाना मन क्रम वचन यह, कृपासिंधु कर दास।।